क्षय रोगियों को लिया गया गोद, दी गईं पोषण किट

प्रयागराज : जनपद को क्षय रोग मुक्त बनाने की दिशा में  शनिवार को जिला क्षय रोग कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला क्षय रोग अधिकारी की मौजूदगी में 50 नए टीबी मरीजों को लोक निर्माण विभाग, खंड प्रथम के अधिशाषी अभियंता ने गोद लिया व टीबी मरीजों को पोषण किट प्रदान की। इन सभी टीबी मरीजों के पोषण व स्वास्थ्य संबंधी देखरेख की पूरी जिम्मेदारी अब गोद लेने वाले विभाग की होगी। संबंधित कार्यक्रम में कार्यक्रम समन्वयक एसके सैमसन, पीपीएमसी धीरेन्द्र प्रताप सिंह, डीपीटीसी अभय प्रताप, पीपीएम अमित सिंह व स्वास्थ्य विभाग एवं पी. डब्लयू. डी. के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

अब तक जनपद में 921 टीबी मरीजों को विभिन्न विभाग एवं संगठनों, समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों ने गोद लिया था। यह संख्या अब 971 हो चुकी है। जनपद में कुल तीन हज़ार चार सौ (3400) टीबी मरीजों को गोद लिया जाना है।

टीबी मरीजों को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नानक सरन ने कहा कि टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को जल्द से जल्द प्राप्त करने के उद्देश्य से विभाग हर टीबी मरीज को प्रत्येक माह पौष्टिक आहार (पोषाहार) वितरित कर रहा है। इससे टीबी संक्रमित मरीज पोषाहार व नियमित दवा के सेवन से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर वह टीबी को हरा सकेंगे। पोषाहार वितरण सभी ब्लॉकों में बीडीओ के माध्यम से सीएचसी, पीएचसी में प्रत्येक माह जा रहा है। शहरी क्षेत्र के टीबी मरीजों को राज्य क्षय रोग चिकित्सालय तेलियरगंज में पोषाहार वितरित हो रहा है।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एके तिवारी ने टीबी मरीजों को कहा कि क्षय रोगी नियमित रूप से दवा लेते रहें, इसके लिए उन्हें देखभाल और प्रेरित करते रहने की जरूरत होती है। दो हफ्ते से ज्यादा खांसी आए तो अपनी जांच नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कराएं। इलाज के कोर्स को अधूरा न छोड़ें। टीबी मरीजों को हर माह किया जा रहा पोषाहार वितरित किया जा रहा है। जनपद में निःशुल्क पोषाहार व दवा वितरण को लेकर किसी भी मरीज से पैसे की मांग की जाती है तो इसकी शिकायत वह सीधे जिला क्षय रोग अधिकारी से 8765773446 पर करें। 

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम