स्वास्थ्य केंद्र पर लगेगा आरोग्य मेला शुरू, निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का मिलेगा लाभ

 कौशाम्बी : कोविड-19 संक्रमण पर नियंत्रण पाने के साथ ही शासन ने एक बार फिर से ‘मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले को शुरू करने का निर्णय लिया है। इस उद्देश्य से जनपद में इस रविवार यानि 10 अप्रैल से प्रत्येक रविवार को सभी नगरीय एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) पर ‘मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला’ आयोजन किया जाएगा । इस संबंध में अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश अमित मोहन प्रसाद ने सभी आला अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के सी राय ने बताया कि कोविड की तीसरी लहर के द्रष्टिगत को देखते हुए जनवरी 2022 से सीएम आरोग्य मेला स्थगित कर दिया गया था जिसे 10 अप्रैल से शुरू किया जा रहा है। शासन से मिले निर्देशानुसार आरोग्य मेले में कोविड-19 रोकथाम एवं नियंत्रण प्रोटोकॉल का अनुपालन निश्चित रूप से कराया जाएगा । प्रत्येक स्वास्थ्य मेले में कोविड हेल्प डेस्क अनिवार्य रूप से स्थापित की जाएगी। मेला परिसर में प्रवेश करने से पहले सभी की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके पश्चात मास्क एवं सेनिटाइजर की अनिवार्य रूप से उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

डॉ. हिन्द प्रकाश मणि नोडल कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि एक ही स्थान पर स्वास्थ्य से जुड़ी प्रत्येक सुविधा, जांच आदि के उद्देश्य से समस्त पीएचसी पर हर रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गए हैं । उन्होने जनमानस से अपील की है कि अपने क्षेत्र में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लें । मेला परिसर में शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए दो गज की दूरी व मास्क का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा।

पीएचसी पर लगेगा आरोग्य मेला -
सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं | यह मेला जनपद के सभी ग्रामीण एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा । हर रविवार को यह मेला चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आयोजित किया जाएगा ।

मेले में मिलेंगी यह सुविधाएं -
मेले में आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड, गर्भावस्था एवं प्रसव कालीन परामर्श, संस्थागत प्रसव संबंधी जागरूकता, जन्म पंजीकरण परामर्श, नवजात शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा परामर्श एवं सेवाएं, बच्चों में डायरिया एवं निमोनिया की रोकथाम, बचाव एवं उपचार की जानकारी, बच्चों का नियमित टीकाकरण, परामर्श एवं सेवाएं, परिवार नियोजन संबंधी परामर्श एवं सुविधाएं विशेषकर अंतरा-छाया आदि, टीबी, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, कुष्ठ रोग से संबन्धित जानकारी, आवश्यक जांच एवं उपचार की निःशुल्क सेवाए दी जाएंगी | मेले में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम