प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन अब महीने में दो बार

 


• हर माह की 24 तारीख को सभी एफ.आर.यू. पर होगा आयोजन

• अप्रैल माह में 24 तारीख को रविवार होने के कारण यह आयोजन 25 अप्रैल को होगा

• गर्भवती का महिला विशेषज्ञ अथवा एम.बी.बी.एस. चिकित्सक प्रसव पूर्व करेंगे जांच

• मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए उठाया गया बड़ा कदम 


प्रयागराज, 19 अप्रैल 2022 : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का विस्तार करते हुए मातृत्व स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाई जा रही हैं। अभी तक हर माह की नौ तारीख को आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम अब हर माह की 24 तारीख को जिले की सभी प्रथम संदर्भन इकाई (एफ.आर.यू.) पर मातृत्व क्लीनिक के रूप आयोजित होगा। हालांकि इस बार छुट्टी होने के कारण यह क्लीनिक 25 अप्रैल को चलाई जाएगी। 

जिला कार्यक्रम प्रबन्धक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस कार्यक्रम के माध्यम से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए अब हर माह की 24 तारीख को जनपद के सभी एफ.आर.यू. पर “प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान” का क्लीनिक के तौर पर आयोजन किया जाएगा। अभियान के तहत हर माह की नौ तारीख़ को पहले की तरह ही स्वास्थ्य कार्यक्रम में सेवाएँ दी जाएंगी, पर प्रत्येक 24 तारीख़ को महिला रोग विशेषज्ञ या एम.बी.बी.एस. चिकित्सक प्रसव पूर्व गर्भवती की गुणवत्तापरक जांच करेंगे। इस बार अप्रैल माह में 24 तारीख को रविवार पड़ने के कारण यह आयोजन 25 अप्रैल को सभी एफ.आर.यू. सेंटर पर आयोजित होगा। इसके लिए एफ.आर.यू. इकाई को निर्देश जारी किए गए हैं। 


जनपद के शहरी क्षेत्र में जिला महिला चिकित्सालय (डफरिन) व जिला अस्पताल (एसआरएन) व ग्रामीण क्षेत्र में सीएचसी करछना, हंडिया, कौड़िहार, सोरांव, जसरा व फूलपुर कुल आठ केंद्र एफ.आर.यू. के रूप में कार्य कर रहे हैं। इन सभी पर इस बार 25 अप्रैल को मातृत्व क्लिनिक का आयोजन किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविधालय के संयुक्त कुलसचिव संजय दिवाकर ने आखिरकार दांव पेंच लगा कर विश्वविद्यालय पर दबाव बना पुरानी पेंशन पाने का आदेश पारित कराया

हिंदू कर्मचारी का जबरन धर्मांतरण कर बनाया गया ईसाई, मामला दर्ज

MahaKumbh 2025: गुप्त नवरात्रि में माता शीतला पूजन, अन्न क्षेत्र और निःशुल्क चिकित्सा सेवा का भव्य आयोजन