डॉक्टर से जाने बीमारियों का हाल और उनसे पूछे अपने सवाल

 प्रयागराज ।  चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के विषय में लोगों को जागरूक करने व उनकी जिज्ञासाओं के समाधान को लेकर "डॉक्टर से सुनिये" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों का उच्च स्तरीय पैनल वेबकास्ट के माध्यम से 22 अप्रैल को अपरान्ह 3.00 बजे से 5.00 बजे तक योजनाओं की जानकारी देंगे व इसके बाद एक घंटे एन०आई०सी० में मौजूद लोगों के शंकाओं का निराकरण एवं सवालों के जवाब दिए जाएंगे। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

जिला कार्यक्रम प्रबन्धक विनोद सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में पैनलिस्ट के रूप में डब्ल्यूएचओ यूनीसेफ, बी०एम० जी०एफ०, पाथ, टेक्निकल सपोर्ट यूनिट उत्तर प्रदेश एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के बुनियादी ढांचे आयुष्मान भारत योजना विभिन्न वेक्टर बोर्न डिजीजेज-मलेरिया, डेंगू, जे०ई०, स्कब टाइफसम व कम्यूनिकेबल डिजीज-हाइपर टेंशन एवं मधुमेह के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांचों नवजात शिशुओं की प्रथम 28 दिनों में देखभाल एवं नियमित टीकाकरण सेवाओं के बारे में लगभग चर्चा होगी। इसके बाद करीब एक घंटे का समय लोगों के प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निर्धारित है। कार्यक्रम से जुड़ने के लिए वेबकास्ट के यूआरएल लिंक https://webcast.gov.in/up/health  से जुड़ना जरूरी है।

विनोद सिंह ने बताया कि जनपद के सभी एन०आई०सी० केन्द्र व स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा कुछ जनसामान्य के लोग भी प्रतिभाग करेंगे। जिनमें गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग व्यक्ति, आयुष्मान कार्ड धारक व्यक्ति व स्वास्थ्य से सम्बन्धित एन०जी०ओ० के प्रतिनिधि होंगे। समस्त फन्ट लाईन वर्कस ए०एन०एम०. आशा, आशा संगिनी आगनबाड़ी एवं सी०एच०ओ० को विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए टेबलेट, स्मार्ट फोन तथा लैपटाप/डेस्कटाप आदि के माध्यम से कार्यक्रम से जुडने के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके साथ ही फ्रंट लाईन वर्कस जनसमुदाय के 5 से 10 लाभार्थियों एवं अभिभावकों को प्रसारण से जोड़ने का प्रयास करेंगे।

स्वास्थ कर्मी अपने साथ प्रसारण में जोड़े गए लाभार्थियों के साथ सेल्फी लेकर स्थानीय वाट्स-अप ग्रुप पर अपलोड करेंगे। जिलों से ऐसे ही चयनित फोटोग्राफ प्रादेशिक वाट्स-अप ग्रुप व सोशल मीडिया पर विभाग द्वारा अपलोड किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम