महिलाओं को एनीमिया से बचाव की दी गई जानकारी

  


प्रयागराज  : जिले में चार अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार के लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है। पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत 31 मार्च को गोविंदपुर स्थित क्षेत्रीय आंगनबाड़ी केंद्र में बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर द्वितीय ओम प्रकाश यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एमओआईसी गोविंदपुर डॉ॰ प्रियंका स्वरूप रहीं। कार्यक्रम में हितग्राही महिलाओं तथा शून्य से 06 वर्ष के बच्चों की माताओं को एनीमिया के कारण, दुष्प्रभाव, व उसके सुधार की जानकारी दी गई।

एमओआईसी डॉ प्रियंका स्वरूप ने कार्यक्रम में उपस्थित किशोरियों गर्भवती धात्री महिलाओं को खान-पान, साफ-सफाई के विषय बताते हुए आयरन की गोलियों के सेवन का तरीका बताया। उन्होने एनेमिया से होने वाले शारीरिक व मानसिक क्षति से बचने के लिए बचाव व जागरूकता के विकल्पों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी।

कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण प्रदर्शनी, रेसपी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में आए हुए बच्चों का वजन व लंबाई नापा गया। साथ ही हेल्दी बेबी शो का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम में मुख्य सेविका अपर्णा मिश्रा, मीनाक्षी भेटवाल, कुसुम साहू, इंद्रावती मौर्य, अर्चना मिश्रा, मीनाक्षी, इंद्रावती मौर्य व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गुड़िया, पुष्पा, अनीता, उर्मिला, विभा, प्रेमा, आदि उपस्थित रहीं।

 

Comments

Popular posts from this blog

लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविधालय के संयुक्त कुलसचिव संजय दिवाकर ने आखिरकार दांव पेंच लगा कर विश्वविद्यालय पर दबाव बना पुरानी पेंशन पाने का आदेश पारित कराया

हिंदू कर्मचारी का जबरन धर्मांतरण कर बनाया गया ईसाई, मामला दर्ज

MahaKumbh 2025: गुप्त नवरात्रि में माता शीतला पूजन, अन्न क्षेत्र और निःशुल्क चिकित्सा सेवा का भव्य आयोजन