सुल्तानपुर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की हुई शरुआत

  सुल्तानपुर। जनपद में शनिवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हुआ । शहर विधायक व पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने जिला महिला चिकित्सालय से अभियान की शुरुआत की । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुए । इस मौके पर सी.एम.ओ. ने सभी को संचारी रोग के नियंत्रण के लिए शपथ भी दिलाई ।

मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विनोद सिंह ने दीप प्रज्वलन कर अभियान की शुरुआत की । उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षक और चिकित्सक भगवान से कम नहीं होते । चिकित्सक यदि मरीज़ की बात ध्यान से सुन लेता है तो मरीज़ आधा ठीक हो जाता है । उन्होंने कहा कि कोविड काल में हम सभी ने देखा कि किस प्रकार हमारे स्वास्थ्य कर्मी, चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ ने लोगों की सेवा की । इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मी सम्मान के पात्र हैं । उन्होंने कहा कि संचारी रोगों को ख़त्म करने के लिए सभी विभाग मिल कर कार्य करेंगे, इसके साथ ही वह स्वयं सभी सभासदों के साथ मिलकर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम के साथ घर-घर जा कर लोगों को संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जागरूक करेंगे । इसके लिए सभी से बात करके एक दिन निर्धारित किया जायेगा ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के.त्रिपाठी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 30 अप्रैल चलेगा । इस दौरान वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान के दौरान बुखार, टीबी, कोविड आदि लक्षणों वाले व्यक्ति के बारे में घर-घर जाकर पूछताछ की जाएगी । लक्षण मिलने पर चिह्नित कर उन्हें अस्पताल भेजा जाएगा । आवश्यकता पड़ने पर नि:शुल्क एंबुलेंस की सेवा भी उपलब्ध रहेगी। लक्षण मिलने वाले व्यक्ति का पूरा नाम पता और मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय तक भेजा जाएगा ।

उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत ही जनपद में 15 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा । इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बीमार लोगों के बारे में जानकारी लेगी और 12 साल से अधिक आयु के जिन लोगों को कोविड टीका नहीं लगा है, उन्हें कोविड टीका से प्रतिरक्षित किया जाएगा । इस मौके पर जिला महिला और पुरुर्ष चिकित्सालय के सी.एम.एस., जिला मलेरिया अधिकारी, ए.सी.एम.ओ., डी.आई.ओ., डी.पी.एम., फाइलेरिया और मलेरिया स्टाफ, वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन, बायोलोजिस्ट, यूनिसेफ डी.एम.सी., एफ.पी.एस., जिला चिकित्सालय स्टाफ और नागरिक आदि उपस्थित थे।

कुपोषित भी होंगे चिन्हित -

अभियान के दौरान आशा, आंगनवाड़ी और संगिनी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों की सूची बनाएंगी। फिर यह सूची ए.एन.एम के जरिए ब्लॉक मुख्यालय पर भेजी जाएगी। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पोषण पुनर्वास केंद्रों पर उपचार एवं पोषण उपलब्ध कराता है।

अन्य विभाग भी करेंगे मदद -

जिला मलेरिया अधिकारी बंशी लाल ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत विकास, पंचायती राज, ग्राम्य विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन विभाग, कृषि एवं सिचाई विभाग, सूचना और उद्यान विभाग की सहभागिता रहेगी। सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। जहां भी मच्छर पनपने की संभावना होगी। वहां निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविधालय के संयुक्त कुलसचिव संजय दिवाकर ने आखिरकार दांव पेंच लगा कर विश्वविद्यालय पर दबाव बना पुरानी पेंशन पाने का आदेश पारित कराया

हिंदू कर्मचारी का जबरन धर्मांतरण कर बनाया गया ईसाई, मामला दर्ज

MahaKumbh 2025: गुप्त नवरात्रि में माता शीतला पूजन, अन्न क्षेत्र और निःशुल्क चिकित्सा सेवा का भव्य आयोजन