आशा कार्यकर्ता गर्भवती को एंबुलेंस से ले जाएंगी स्वास्थ्य केंद्र

प्रयागराज : जनपद के सीएचसी-पीएचसी व जिला अस्पतालों में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर तीन माह से ऊपर की गर्भवती वगर्भ में पल रहे शिशु की निःशुल्क जांचकी जाएगी। जांच में उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) वाली गर्भवती की मानीटरिंग करने के साथ उन्हें दवा, चिकित्सीय सलाह व पोषण के बारे में जानकारी दी जाएगी।

जिला कार्यक्रम प्रबन्धक विनोद कुमार सिंह ने आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि इस दिवस पर अधिक से अधिक गर्भवती को लाकर प्रसव पूर्व जांच अवश्य कराएँ | यह अभियान प्रत्येक माह की नौ तारीख को मनाया जाता है। इस नौ अप्रैल को हर आशा अपने क्षेत्र की गर्भवती को एंबुलेस के जरिए स्वास्थ्य केंद्र तक लाएँगी। हर ताकि जच्चा बच्चा सुरक्षित रहें| गर्भवती और शिशुओं के इलाज के लिए 102 नंबर एंबुलेंस सेवा निःशुल्क प्रदान की जाती है। इसका प्रयोग करें, अगर कोई एंबुलेंस चालक व आशा इस सेवा के लिए शुल्क की मांग करते हैं तो इसकी सूचना टोल फ्री नंबर- 18001801104 पर दें।

मार्च में चिन्हित हुईं 458 उच्चजोखिम वाली गर्भवती

अभियान के अंतर्गत मार्च में जनपद के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों पर 2928 गर्भवती की यूरिन, एचआईवी, एनीमिया,वजन व रक्तचाप के साथ अल्ट्रासाउंडजाँच गयी। जांच में458 गर्भवती उच्चजोखिम की श्रेणी में चिन्हित की गयीं | जिला कार्यक्रम अधिकारीने बताया कि उच्च जोखिम वाली गर्भवती को आवश्यकतानुसार आयरन सूक्रोज व आयरन फोलिक एसिड, कैल्शियम की गोली आदि वितरित की गई है।गर्भवती के परिजन को इनके खान पान संबन्धित चीजों का विशेष ख्याल रखने को कहा गया है। आशा हर सप्ताह रविवार को गर्भवती के घर जाकर उसके स्वास्थ्य की मानीटरिंग करेंगी।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम