मई माह से खिलाई जाएगी फाइलेरिया की दवा

 कौशांबी : जिले में अगले माह से फाइलेरिया के मरीजों को मुफ़्त दवा खिलाई जाएगी। इस संबंध में गुरुवार को सी.एम.ओ ऑफिस सभागार में प्रशिक्षण दिया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.सी राय ने बताया कि यह अभियान राष्ट्रीय संक्रामक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत शुरू किया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर परिवार के हर सदस्य को फाइलेरिया की दवा खिलाएगी। प्रशिक्षण के दौरान डॉ. राय ने अभियान गुणवत्ता पर ध्यान देने पर जोर दिया।

डॉ. दया शंकर यादव नोडल अधिकारी वी.बी.डी ने कहा कि ब्लाक पर सभी अधीक्षक, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बीसीपीएम, तथा प्रत्येक ब्लाक से नामित पर्यवेक्षक जो ब्लाक पर बेहतर ढंग से आशाओं को प्रशिक्षित करें तथा ससमय कार्यक्रम के लिए मैक्रोप्लन तैयार करके जमा करे |

अनुपमा मिश्रा जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए जनपद के सभी ब्लाक के अधीक्षक, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बीसीपीएम को आज प्रशिक्षित किया गया हैं | समुदाय में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की जागरूकता के लिए विशेष रूप से प्रयास करे तथा आशाओं को प्रशिक्षित करते समय हाथीपाव जैसी गंभीर बीमारी के बारे में जरुर बताएं साथ ही उन्हें अपने सामने ही फाइलेरिया दवा खिलाने का प्रयास करें |

कार्यक्रम में बालेन्द्र सिंह जिला समन्वयक (पी.सी.आई), डॉ राहुल जोनल कोऑर्डिनेटर डब्लू.एच.ओ, शिवकान्त नोडल ऑफिसर एन.डी.टी पाथ संस्था आदि के प्रतिनिधि मौजूद रहें मौजूद रहे |

Comments

Popular posts from this blog

लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविधालय के संयुक्त कुलसचिव संजय दिवाकर ने आखिरकार दांव पेंच लगा कर विश्वविद्यालय पर दबाव बना पुरानी पेंशन पाने का आदेश पारित कराया

हिंदू कर्मचारी का जबरन धर्मांतरण कर बनाया गया ईसाई, मामला दर्ज

MahaKumbh 2025: गुप्त नवरात्रि में माता शीतला पूजन, अन्न क्षेत्र और निःशुल्क चिकित्सा सेवा का भव्य आयोजन