पोषण माह में बताए गए सहजन के फल व फूल के चमत्कारी गुण

 प्रयागराज  : शहर प्रथम के क्षेत्र कटरा स्थित बख्तियारी आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का मनाया गया है। 21 मार्च से चल रहे पखवाड़े के दौरान बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा था । पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र पर बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर प्रथम की संजिता सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य आयुर्वेदिक हास्पिटल नगर झूसी की डॉ स्वेता सिंह रहीं। कार्यक्रम में महिलाओं, किशोरियों तथा शून्य से 06 वर्ष के बच्चों की माताओं को एनीमिया के कारण, दुष्प्रभाव, व उसके सुधार की जानकारी दी गई।

बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर प्रथम संजिता सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित किशोरियों गर्भवती धात्री महिलाओं को खान-पान, साफ-सफाई के विषय बताते हुए आयरन की गोलियों के सेवन का तरीका बताया। उन्होने एनीमिया से होने वाले शारीरिक व मानसिक क्षति से बचने के लिए उपाय बताएं उन्होंने लैंगिक सवेदंशिलता के विकल्पों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी । साथ ही जल प्रबंधन, जल संरक्षण के बारे में भी बताया|

0 से 6 वर्ष के बच्चों के विकास का सही मापन हेतु बच्चे की लंबाई ऊंचाई वजन के बारे में बताया उन्होंने गर्भवती महिलाओं को पांच प्रकार के खाद पदार्थ, नियमित जांच, कैल्शियम आयरन के महत्त्व के बारे में बताया |
संजिता सिंह ने बताया कि आज सभी उपस्थित अतिथिगण लाभार्थियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, सेविका को उपहार स्वरुप सहजन का पेड़ भेट किया गया |

डॉ स्वेता सिंह राज्य आयुर्वेदिक हास्पिटल नगर झूसी ने आयुर्वेद से जुड़े लाभदायी खाद पदार्थो की जानकरी दी पोषण के संबंध में सहजन के बारे में लोगों को जागरूक किया गया उसकी गुणवत्ता के बारे में उपयोग के बारे में जागरूक किया गया सहजन का पत्ती फल फूल किसी भी रूप में लिया जा सकता है यह हमारे शरीर के लिए अत्यंत उपयोगी है उन्होंने कहा कि इस समय में आने वाले सहजन में गुणवक्ता का खजाना मौजूद है जिसकी जानकारी सभी लाभार्थी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता को दी | उन्होंने महिलाओं किशोरियों में होने वाले एनीमिया के बारे में बताया गया और समय से पौष्टिक भोजन लेने के महत्तवता को बढ़ावा दिया |

कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण प्रदर्शनी, रेसपी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में आए हुए बच्चों का वजन व लंबाई नापा गया। शीक्षिका अलका जायसवाल एवं सीमा सिंह के द्वारा आहार विविधा हेतु बाजरा को कैसे बढ़ावा दिया जाए और स्कूल जाने वाली की किशोरियोंको आगे स्कूल न छोड़ना पड़े इस सम्बन्ध में बताया गया | मुख्य सेविका बबीता शहर प्रथम द्वारा किशोरियों को साफ सफाई बढ़ती उम्र के में होने वाले परिवर्तन के बारे में जागरूक किया गया | मुख्य सेविका अंशु दीक्षित, अंजू शर्मा, माधुरी त्यागी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता सिंह, संध्या सिंह, अर्चना सिंह, दीपा कमला देवी उपस्थित रहे

संजिता सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा इन शब्दों के कार्यक्रम का समापन किया गया “हर बच्चा हमारे देश की धरोहर है आंगनवाड़ी केंद्र आये जानकारी पाएं, मां बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाएं” |

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम