प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य सेवाओं में जनपद का बेहतर प्रदर्शन

 


सुल्तानपुर,। प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य सेवाएं देने में जिले को प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है । यह उपलब्धि वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्राप्त हुई है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के. त्रिपाठी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सुल्तानपुर को प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है । इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी, अधिकारी, विशेष रूप से हमारे फ्रंट लाइन वर्कर बधाई के पात्र हैं । मुझे आशा है कि हमारे सभी कर्मचारी व अधिकारी प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य सेवाओं में और मेहनत करेंगे, जिससे जिले को प्रथम स्थान मिल सके ।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह ने बताया कि आर.सी.एच. पोर्टल पर 8 संकेतकों के आधार पर यह देखा जाता है कि जिले ने सेवाएं देने में कितनी प्रगति की है । इन संकेतकों में गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन, प्रथम तिमाही में रजिस्ट्रेशन व जांच, उच्च जोखिम गर्भावस्था, बच्चों का रजिस्ट्रेशन, पूर्ण प्रसव जांच, कुल प्रसव, संस्थागत प्रसव और पूर्ण टीकाकरण शामिल होते हैं । इस सभी मानकों पर प्राप्त उपलब्धि के आधार पर राज्य स्तर पर जिले की रैंकिंग तय होती है ।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक संतोष यादव ने कहा कि आर.सी.एच. पोर्टल सभी जिलों के लिए एक आईने की तरह है , जो प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को दर्शाता है । उन्होंने बताया कि सभी जिले सभी आठ मानकों / संकेतकों के आधार पर अपनी उपलब्धि आर.सी.एच. पोर्टल पर अपलोड करते हैं । इसकी मॉनिटरिंग राज्य स्तर से की जाती है । पूरे वित्तीय वर्ष में दी गई सेवाओं की जानकारी के आधार पर हर जिले की रैंक बनती है । बीते वित्तीय वर्ष में उन्नाव को प्रथम और संभल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है ।

Comments

Popular posts from this blog

लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविधालय के संयुक्त कुलसचिव संजय दिवाकर ने आखिरकार दांव पेंच लगा कर विश्वविद्यालय पर दबाव बना पुरानी पेंशन पाने का आदेश पारित कराया

हिंदू कर्मचारी का जबरन धर्मांतरण कर बनाया गया ईसाई, मामला दर्ज

MahaKumbh 2025: गुप्त नवरात्रि में माता शीतला पूजन, अन्न क्षेत्र और निःशुल्क चिकित्सा सेवा का भव्य आयोजन