विश्व स्वास्थ्य दिवस “हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य” थीम आधारित

 प्रयागराज : प्रत्येक वर्ष की तरह विश्व स्वास्थ्य दिवस आज 7 अप्रैल को मनाया जा रहा है। इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस को ‘हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य’ थीम पर मनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नानक सरन ने बताया इसके सम्बद्ध में आज जनपद सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य, गैर संचारी रोगों एवं तम्बाकू नियंत्रण के प्रति प्रचार-प्रसार कर जनजागरूकता फैलाना है।

डॉ. सरन ने कहा 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच, एवं बी०एम०आई० की स्क्रीनिंग व मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप के मरीज मिलने पर उनका बी० पी० पासपोर्ट कार्ड बनाया जाएगा। साथ ही उन्हें एक माह की दवा भी वितरित की जाएगी। एन०सी०डी० विभाग स्क्रीनिंग कैम्प व पोस्टर, बैनर के माध्यम से बुजुर्गों को अपने स्वास्थ्य की खुद देखभाल के लिए उपाय बताकर उन्हें जांच के लिए प्रेरित किया जाएगा। विभाग लोगों को असंचारी रोग जैसे- मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैन्सर व मानसिक रोग व तंबाकू सेवन आदि से बचाव, रोकथाम एवं उपचार के विषय में जागरूक करेगा।

डॉ. राकेश सिंह प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी ने बताया हमे अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के साथ ही लोगों को भी जागरूक करना होगा इस लिए इस बार वर्ड हेल्थ डे पर “हमारा ग्रह , हमारा स्वास्थ्य” पर आधारित किया गया हैं इसी क्रम में काल्विन अस्पताल स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सुबह 10 बजे से हस्तक्षर अभियान चलाकर लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जायेगा |

डॉ. शैलेश मौर्य ने कहा कि तम्बाकू छोड़ने के लिए एन०सी०डी० विभाग के अधिकारी व कर्मचारी समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की काउंसिलिंग करेंगे। इसके साथ ही वायु प्रदूषण व मौषम बदलाव से होने वाली बीमारियों से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की जानकारी देते हुए उन्हें बचाव संबंधी उपाय अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम