प्रयागराज में उड़ान भर रहा ओपन माइक का दौर

 प्रयागराज: प्रयागराज हमेशा अपने कला और साहित्य के लिए जाना जाता रहा। हमारे यहाँ से हिंदी साहित्य के बहुमूल्य रत्न निकले है जिन्होंने पूरे दुनिया को अपने काम से प्रकाशित किया है तथा ऐसे कलाकार भी हुए है जिनकी कला का लोहा दुनिया ने माना है। आज के बदलते दौर में जहाँ चिट्ठियों की जगह ईमेल या मैसेज ने ली है तथा किताबों की जगह ईबुक ने ले ली है तो वहीं पर साहित्य और कला को भो एक नए रूप में पेश किया जा रहा है और उसी दिशा में प्रयागराज के सिविल लाइन्स स्थित कॉफी अड्डा में तहलका द्वारा ' रंग-ए-हुनर ' ओपन माइक का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता तहलका के संस्थापक जे.यस. सत्यम ने की, संचालन अभिजीत मौर्य तथा निखिल द्विवेदी ( निरवाना ), तन्मय, विक्रांत मिश्रा ( शरीफ ) , सौरभ शुक्ला, आयुष सिंह ने कार्यक्रम में बढ़चढ़कर सहयोग किया।  

कार्यक्रम में कला के विभिन्न रंगों का समावेश देखने को मिला जहाँ हर उम्र के लोगों ने अपने कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में जहाँ एक तरफ अक्षत त्रिपाठी, ऋषिकेश त्रिपाठी, उत्कर्ष पंडित, योगिता सिंह, गुंजन सिंह, पुनीत वर्मा, गौरव निगम, कनिका सिंह, साक्षी मिश्रा, अक्षत त्रिपाठी,सर्वेश सिंह, शुभम वर्मा, प्रदीप सिंह राणा, मिलि श्रीवास्तव, आनंद दुबे, श्वेता गौतम,माधुरी गौतम,शुभम पाण्डेय, विकास दीप भारती, संध्या मौर्या ने कविता पाठ किया तो  निधि तिवारी, हर्षित पाठक,सुधांशु ने कहानी से समा बाँधा।

रैपिंग में निखिल द्विवेदी ( निरवाना ), प्रखर लियो, एस.टी.आर. सनी और सायनिक द रैपर के रैप ने लोगों का दिल जीता तो अंकिता सिंह के खूबसूरत गाने से कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष जे.यस. सत्यम ने श्रोताओं तथा कलाकारों का हौसला बढ़ाते हुए सर्टिफिकेट वितरित किया। कार्य्रकम में वेन्यू पार्टनर के रूप में जुड़े कॉफी अड्डा को हृदय से धन्यवाद देते हुए प्रशस्ति पत्र भी दिया। बताते चले कि तहलका एक स्वतंत्र संस्थान है जो कि उभरती प्रतिभाओं को एक स्वस्थ वातावरण तथा मंच देने के लिए कार्यरत है।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम