अभियान में न हो कोई लापरवाही : विधायक

 प्रयागराज  : जिले में शनिवार को चन्द्रशेखर आजाद पार्क के गेट नंबर तीन पर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अभियान का शुभारंभ शहर उत्तरी से विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की संयुक्त जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर की। सभी ने संचारी रोग पर नियंत्रण के लिए शपथ ली और कार्यक्रम में फाइलेरिया मरीजों को दवा व किट का वितरण किया। समुदाय को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर फागिंग मशीन व लार्वा साइडर पंप आदि उपकरणों को रखा गया।

कार्यक्रम का संचालन डा॰ आरके श्रीवास्तव ने किया व अध्यक्षता जिला मलेरिया अधिकारी डॉ॰ आनंद कुमार सिंह ने की। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ॰ नानक सरन, एडी मण्डल डॉ॰ विमलेंदु शेखर, मुख्य विकास अधिकारी शिपु गिरि, नगर आयुक्त श्री रवि रंजन, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ राहुल सिंह ने अभियान को किसी प्रकार अतर्विभागीय समन्वय से सफल बनाया जाएगा संबन्धित तैयारियों पर गोष्ठी व परिचर्चा की।

विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने कहा कि ‘दिमागी बुखार व संचारी रोग से बचाव के लिए मैं स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम विभाग से अपील करूँगा की जितना ज्यादा हो सके लोगों को संचारी रोगों के नियंत्रण के प्रति जागरूक करें व जिस प्रकार कोरोनाकल में विभागीय समन्वय बनाकर इन दोनों विभागों ने सफल कार्य किया था वैसे ही संचारी रोग नियंत्रण के लिए भी वह एकजुट होकर कार्य करें। आईसीडीएस विभाग कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषाहार का वितरण कराएं। जहां भी मच्छर पनपने की संभावना हो वहां निरोधात्मक कार्रवाई करें व नालियों की नियमित सफाई, फागिंग आदि का कार्य लगातार होना चाहिए। इसके लिए अधिकारीगण कार्य स्थल पर औचक निरीक्षण करें।

सी.डी.ओ. शिपु गिरि ने कहा कि संचारी संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मी व नगर निगम कर्मी जब भी आपके गाँव मोहल्ले व घर पर आएँ उनका सहयोग करें। यह वही कोरोना योद्धा हैं जिंहोने अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना महामारी में देश की सेवा की है। अभियान की सफलता के लिए समुदाय का सहयोग ही आवश्यक है। आशा है कि हम सभी मिल कर अभियान में बेहतर परिणाम प्राप्त करेंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नानक सरन ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 30 अप्रैल चलेगा। इस दौरान वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान के दौरान बुखार, टीबी, कोविड आदि लक्षणों वाले व्यक्ति के बारे में घर-घर जाकर पूछताछ की जाएगी। लक्षण मिलने पर चिह्नित कर उन्हें अस्पताल भेजा जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर नि:शुल्क एंबुलेंस की सेवा भी उपलब्ध रहेगी। लक्षण मिलने वाले व्यक्ति का पूरा नाम पता और मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय तक भेजा जाएगा।

एडी मण्डल डॉ॰ विमलेंदु शेखर ने बताया कि अभियान के अंतर्गत ही जनपद में 15 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बीमार लोगों के बारे में जानकारी लेगी और 12 साल से अधिक आयु के जिन लोगों को कोविड टीका नहीं लगा है, उन्हें कोविड टीका से प्रतिरक्षित किया जाएगा।

कार्यक्रम में समस्त सहायक मलेरिया अधिकारी, डीसीपीएम अशफाक़ अहमद, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी उत्तम वर्मा, जोनल अधिकारी रविन्द्र कुमार, मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक जितेन्द्र गॉधी, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक रंजन श्रीवास्तव के साथ-साथ मलेरिया विभाग के समस्त मलेरिया निरीक्षक एवं नगर निगम व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम