पंजाब नैशनल बैंक ने 25 टीबी मरीजों को लिया गोद

 प्रयागराज  : गुरुवार को चाका ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पंजाब नैशनल बैंक ने 25 टीबी मरीजों को गोद लिया व पोषाहार वितरित किया। पोषाहार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दीपक कुमार (मण्डल प्रमुख,पीएनबी) मौजूद रहे। पोषाहार किट पाकर टीबी मरीजों के चेहरे खुशी से खिल गए। पोषाहार किट में मूंगफली, चना, गुड़, सत्तू, गजक सहित कुछ सप्लीमेंट हैं, जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं। पब्लिक प्राइवेट समन्वयक आशीष सिंह ने बताया कि आपसी समन्वय व सहयोग से हम सभी को मिलकर टीबी मुक्त भारत बनाना है।

पोषाहार वितरण कार्यक्रम में चाका ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ हेमंत कुमार सिंह ने कहा कि शासन द्वारा प्रत्येक विभाग को टीबी मरीजों को गोद लिए जाने हेतु आदेशित किया गया है। इस समब्द्ध में आज चाका ब्लॉक में पंजाब नैशनल बैंक की शाखा ने 25 टीबी मरीजों को गोद लिया है। उन्होने टीबी मरीजों को इलाज के बारे में समझाया व उनसे कहा कि पोषाहार व नियमित दवा का सेवन ही मरीज को टीबी से बचा सकता है। इसलिए दवा को बीच में न छोड़ें।

पोषाहार वितरण कार्यक्रम में टीबी मरीजों को दीपक कुमार ने पोषाहार वितरित किया। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर टीबी मरीज को प्रत्येक माह पौष्टिक आहार (पोषाहार) वितरित कर रहा है। बहुत से टीबी मरीजों को सरकारी विभाग व निजी संस्थाओं ने गोद लिया है। स्वास्थ्य विभाग के आह्वान पर क्षय रोगियों को गोद लेने के लिए अन्य विभाग व स्वयंसेवी संस्थाएं भी आगे आ रही हैं। हम सभी को मिलकर टीबी मुक्त भारत बनाना है।

पोषण किट पाने वाली मड़ौका क्षेत्र निवासी लाभार्थी सलोनी ने कहा कि ‘पोषण किट पाकर आज मैं बहुत खुश हूँ। मेरी उम्र 18 वर्ष है और मैं बीते दो माह से टीबी की दवा का नियमित सेवन कर रही हूँ। सरकार की ओर से इस मदद के लिए मैं धन्यवाद कहना चाहूंगी और मेरे जैसे बाकी जो भी टीबी मरीज हैं उनसे बस यही कहना चाहूंगी की दवा का कोर्स पूरा करें व अपने खानपान पर विशेष ध्यान दें।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम