डिजिटल इंडिया की तर्ज पर 26 सीएचओ को मिला लैपटॉप

 प्रयागराज :जिले के 26 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) को लैपटॉप वितरित किया गया है। हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर चाका एवं कोटवा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ नानक सरन ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि 244 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी जल्द ही डिजिटल हो जाएंगे।

सीएमओ ने बताया कि लैपटॉप के प्रयोग से सीएचओ योजनाओं की रिपोर्टिंग पोर्टल पर जल्दी कर सकेंगे। वहीं मरीजों के हेल्थ रिकॉर्ड्स बनाने में सहूलियत मिलेगी। साथ ही मरीजों का ब्योरा लैपटॉप में सुरक्षित रखा जा सकेगा। मरीजों का सीबैक फार्म भरने से एनसीडी पोर्टल पर फीडिंग आसान होगी। ई-संजीवनी, टेलीमेडिसिन आदि को प्रोत्साहन मिलेगा।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आरसीएच डॉ॰ सत्येन राय ने बताया कि लैपटॉप से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर डेली ओपीडी रिपोर्ट्स व मासिक रिपोर्ट्स कम समय में बन जाएगी। आयोजन में नोडल अधिकारी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर डॉ॰ अशोक कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी एकेतिवारी, डॉ॰ आरके श्रीवास्तव व डीसीपीएम अशफाक़ अहमद आदि उपस्थित रहें।

ये सेवाएंमिलेंगी
इन केंद्रों पर प्रसव पूर्व गर्भवती की जांच, संस्थागत प्रसव, गंभीर नवजात का चिन्हांकन,टीकाकरण, क्षय रोग की जांच, उच्च रक्तचाप व मधुमेह की जांच व उपचार, टेलीकंसल्टेशन सेवाएं, नॉन कम्युनिकेवल डिसीज(एनसीडी), टीकाकरण समेत 15 तरह की सेवाएं उपलब्ध हैं। साथ ही वार्षिक कैलेंडर के अनुसार आयोजित वेलनेस गतिविधियां, जन आरोग्य समिति की मासिक बैठक, शहरी स्वास्थ्य व पोषण दिवस का आयोजन शामिल है।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम