सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 तीसरा चरण आज से शुरू

 प्रयागराज : सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 अभियान के अंतर्गत नियमित टीकाकरण से छूटे हुए शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती का टीकाकरण शुरू हो गया है। बुद्धवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य दारागंज प्रथम पर जिला अधिकारी संजय खत्री सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ किया। उन्होंने तीन माह एवं पन्द्रह दिन के बच्चे को आरयू को ओपीवी व पेंटा की खुराख पिलाकर कार्यक्रम शुरू किया |

यह वो बच्चे हैं जिनके नियमित टीके कोरोनाकाल में किसी कारणवश छूट गए थे। पहला टीका एक वर्ष की बच्ची अनवी को लगाया गया। अनवी को एमआर, जेई व पीसीबी बूस्टर का डोज़ लगा व दूसरे नंबर पर सोलह माह की मानवी का टीकाकरण हुआ जिसे बीपीटी बूस्टर, जेई सेकेंड, पोलियो बूस्टर, एमआर टू व ओपीबी का टीका लगा।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ॰ तीरथ लाल ने कहा कि जनपद के नियमित टीकाकरण से छूटे लोगों तक आसानी से पहुंचा जा सके। इसके अंतर्गत शून्य से दो वर्ष के बच्चे व गर्भवती का नियमित टीकाकरण किया जाना है। इस अभियान के लिए समुदाय को मोबिलाईज़ करना बेहद जरूरी है जिससे वह सत्र स्थल पर आकार बच्चों को टीकाकरण करा सकें । आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समुदाय को जागरूक करें और लाभार्थियों को सत्र स्थल तक लेकर आयें। प्रत्येक ब्लॉक की सभी ग्रामसभा में एएनएम के दिशानिर्देश पर आशा घर-घर जाकर दस्तक दें व दोनों आपसी समन्वय से नियमित टीकाकरण से छूटे लोगों की खोज करें।

यह टीके लगेंगे अभियान में
इस अभियान का नाम इंद्रधनुष इसलिए ही रखा गया है क्योंकि अभियान के दौरान सात बीमारियों से प्रतिरक्षित करने के लिए टीके लगाए जाएंगे। शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी, मिजल्स, विटाविन.ए, डीपीटी बूस्टर डोज, मिजल्स बूस्टर डोज और बूस्टर ओपीवी, पीसीवी के टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा अभियान में गर्भवती महिलाओं को टीडी का टीका लगाया जाएगा।

आशा-आंगनबाड़ी की भूमिका अहम
डॉ अनिल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने बताया कि नियमित टीकाकरण के लिए घर-घर जाकर बच्चों के परिजन को सूचित करना व उन्हें प्रेरित करते हुए टीकाकरण केंद्र तक लाने में आंगनबाड़ी सहायिका व आंगनबाड़ी कार्यकत्री अहम भूमिका रहती हैं । डॉ अनिल ने टीकाकरण कराने आये परिजनों को टीकाकरण उपयोगिता पर जागरूक किया।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम