पीडीए ने 96 क्षय रोगियों को लिया गोद

 प्रयागराज : क्षय रोग उन्मूलन की दिशा में क्षय रोगियों को गोद लेने की पहल रंग ला रही है। स्वास्थ्य विभाग के आह्वान पर क्षय रोगियों को गोद लेने के लिए कई विभाग व स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आए हैं। वहीं बुधवार को मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय (कॉल्विन) में PDA प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 96 टीबी मरीजों को गोद लिया। विभाग की ओर से इन टीबी मरीजों को पोषण किट भी प्रदान किया गया। इन सभी टीबी मरीजों के पोषण व स्वास्थ्य संबंधी देखरेख की पूरी जिम्मेदारी अब गोद लेने वाले विभाग की होगी।

कार्यक्रम में कॉल्विन अस्पताल की एसआईसी इंदु कनौजिया ने कहा की टीबी संक्रमित मरीज पोषाहार व नियमित दवा के सेवन से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर टीबी को हराने में सक्षम होंगे। इन्हें गोद लेने का उद्देश्य मात्र यही है की विभाग गोद लिए गए टीबी मरीजों की मॉनिटरिंग करेगा। इसके लिए टीबी मरीजों को जागरूक करने के साथ-साथ विभाग के अधिकारी समय-समय पर मरीजों के स्वास्थ्य का जायजा लेंगे। जल्द ही काल्विन अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक टीबी मरीजों को गोद लेंगे। सभी के प्रयास से ही 2025 तक भारत से टीबी उन्मूलन का संकल्प होगा पूरा।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एके तिवारी ने बताया कि जनपद में कुल 3400 टीबी मरीजों को गोद लिया जाना है। इन मरीजों का नि:शुल्क उपचार तो विभाग द्वारा किया जा रहा है, वहीं बेहतर पोषण के लिए 500 रुपये का पोषण भत्ता हर माह उनके खाते में उपलब्ध कराया जा रहा है। विभाग इन मरीजों का उपचार के साथ टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को जल्द से जल्द प्राप्त करने के उद्देश्य से हर टीबी मरीज को प्रत्येक माह पौष्टिक आहार (पोषाहार) वितरित कर रहा है। दो हफ्ते से ज्यादा खांसी आए तो अपनी जांच नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कराएं। टीबी मरीज इलाज के कोर्स को अधूरा न छोड़ें।

इस मौके पर PDA के सचिव अजीत कुमार सिंह व अस्पताल की एसआईसी इंदु कनौजिया, चेस्ट कंसलटेंट डॉ डी. एन. केसरवानी, चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ माया देवी, एसटीएस मनोज कुमार सिंह, सुभाष सिंह, टीबीएचवी वीरेंद्र सिंह, राविन कुमार यादव व पब्लिक प्राइवेट समन्वयक आशीष सिंह उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम