गैर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए चलेगा अभियान

 


सुल्तानपुर । गैर संचारी रोगों से ग्रसित व्यक्तियों की पहचान के लिए जिले में अभियान चलाया जायेगा । इसके तहत एक से 30 जून तक जिले में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में कार्यरत सभी उपकेन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 30 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों एवं महिलाओं की स्क्रीनिंग की जाएगी ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश में उपकेंद्रों, प्राथमिक औरशहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में सुदृढ़ीकृत किया जा रहा है । इन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से दी जा रही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं में गैर संचारी रोगों की प्राथमिक जांच एवं आवश्यकतानुसार संदर्भन प्रमुख है । इसी क्रम में एक से 30 जून तक सभी क्रियाशील हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर व्यापक अभियान चलाकर 30 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष एवं महिलाओं की गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी ।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं आर.सी.एच. के नोडल अधिकारी डॉ. राधा वल्लभ ने कहा कि अभियान के तहत गैर संचारी रोग- मधुमेह, उच्च रक्तचाप और कैंसर (मुख एवं स्तन कैंसर) की स्क्रीनिंग की जाएगी, गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की स्क्रीनिंग आवश्यकतानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला चिकित्सालय पर की जाएगी। शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर परउपस्थित सी.एच.ओ द्वारा क्षेत्र की आशा एवं ए.एन.एम. के सहयोग से 30 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों की जांच कर सी.बी.ए.सी.फॉर्म (समुदाय आधारित मुल्यांकन चेकलिस्ट) भरा जायेगा और एन.सी.डी. पोर्टल पर भी फीड किया जायेगा । स्क्रीनिंग में चिन्हित लाभार्थियों को आवश्यकतानुसार निदान एवं उपचार के लिए सम्बंधित चिकित्सा इकाई पर संदर्भित किया जायेगा ।

जिला सामुदायिक कार्यक्रम प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तरीय 25 और सब सेंटर स्तरीय 125 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर क्रियाशील हैं । एन.सी.डी स्क्रीनिंग अभियान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एच.डब्ल्यू.सी.) पर 22755 और सब सेंटर स्तरीय एच.डब्ल्यू.सी. पर 115625 सहित कुल 138380 लोगों की स्क्रीनिंग कर 69190 की जानकारी एन.सी.डी. पोर्टल पर फीड करने का लक्ष्य रखा गया है । उन्होंने बताया कि अभियान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा आवश्यकतानुसार वी.एच.एन.डी/यू.एच.एन.डी और आउटरीच कैंप का उपयोग भी स्क्रीनिंग के लिए किया जायेगा ।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम