डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में "मातृ शक्ति राष्ट्र शक्ति", पर विशेष व्याख्यान

 लखनऊ : डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में "मातृ शक्ति राष्ट्र शक्ति", पर हुआ विशेष व्याख्यान एवं देश के विश्वविद्यालयों से शिक्षकों एवं छात्रों ने की विशिष्ट प्रतिभागिता । गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, अखनूर, जम्मू से डॉ अक्सा राव ने शक्ति संवाद में निहित पोषित और संगरक्षित सृष्टि का संबंध मानवीय संवेदना से बताया।

डॉ राव ने प्रार्थना के माध्यम से शक्ति के संचार हेतु आराधना करते हुए गायन भी किया। मंच से उन्होंने मां को शब्दांजलि अर्पित करते हुए कहा, "इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमज़ोर हो न।" कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधिविश्व विद्यालय के कुलपति प्रो सुबीर भटनागर ने की। उन्होंने मां के गर्भ संस्कार के चर्चा करते हुए, मानव शरीर में माइटोकांड्रिया सेल का जिक्र करते हुए मातृ शक्ति के वैज्ञानिक दृष्टिकोण, संस्कृतिक पक्षों समेत मां के व्यापक स्वरूप को राष्ट्र शक्ति में परिभाषित किया।

कार्यक्रम में विधि विश्व विद्यालय के शिक्षक डॉ अमनदीप सिंह ने अपने पंजाबी अभिभाषण में मां को  प्रकृति स्वरूप पुष्पित और पोषित करती हुई सोच बताया। चण्डीगढ़ विश्व विद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ भव्या अरोड़ा ने संस्कृति के "मात्रिका" शब्द पर विस्तृत चर्चा की। वहीं लखनऊ विश्व विद्यालय की शोधार्थी सुश्री अनुकृति राज ने पूरब और पश्चिमी देशों की संस्कृति संवाद में मां के स्वरूप पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। डॉ सुमेधा द्विवेदी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

देवांशी सिंह, डॉ प्रतिभा मुखर्जी साहूकार, डॉ पूजा झा, राहुल कुमार समेत देश के कई राज्यों से शिक्षकों एवं छात्रों ने काव्यपाठ कर विशिष्ट प्रतिभागिता की। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ अलका सिंह रहीं। डॉ अलका सिंह ने उत्तर प्रदेश के मिशन शक्ति के स्वर्णिम संवाद को "मातृ शक्ति, राष्ट्र शक्ति" की महतवपूर्ण कड़ी बताया।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम