वर्षों बाद भी दिखते हैं फाइलेरिया के लक्षण: सीएमओ

 कौशांबी : फाइलेरिया के लक्षण कई बार 10 साल बाद दिखते हैं।इसलिए हो सकता है कि आप संक्रमित हों और आपको यह बात पता ही न हो। इसलिए फाइलेरिया की दवा 2 साल से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को छोड़कर सभी को खानी है। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के.सी राय का।

डॉ डी.एस यादव नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले में आजकल फाइलेरिया अभियान चल रहा है। अभियान के दौरान कई बार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को यही जवाब मिलता है कि मैं क्यों दवा खाऊँ, मुझे तो कुछ हुआ ही नहीं है। लेकिन यदि आप लगातार पांच वर्षों तक साल में एक बार दवा खा लेंगे तो यह बीमारी आपसे कोसो दूर हो जाएगी। ऐसे ही सभी लोगों के लगातार से सेवन से यह बीमारी हमारे समाज से समाप्त हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि फाइलेरिया अभियान की खासियत यह कि दवा स्वास्थ्य कार्यकर्ता के सामने ही खानी है। यदि दवा खाने के बाद कुछ असामान्य सा लगता है तो यह इस बात की गवाही है कि फाइलेरिया के परजीवी आपके शरीर में मौजूद हैं। दवा का असर शुरू होते ही असामान्य सा लगना एक सामान्य सी बात है। सिर्फ आशा को सूचित करना है। दवा खाने के पहले अल्पाहार और पानी जरूर पी लें। अपनी दिनचर्या में अधिक पानी एवं मौसमी फल (अधिक पानी की मात्रा वाले) का सेवन करते रहे |

उन्होंने बताया की जिन लोगों के शरीर में फाइलेरिया के परिजीवी जितने ज्यादा होंगे प्रतिकूल प्रभाव भी उतना ही ज्यादा दिखेगा। प्रतिकूल प्रभाव जैसे पेट दर्द, लाल चक्कते के साथ शरीर में खुजली, चक्कर आना, कमजोरी लगना, हल्का बुखार, जी मचलाना या उल्टी होना।

अनुपमा मिश्रा जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि यदि दवा सेवन के बाद कोई दिक्कत होती है तो आप झोला छाप डॉक्टर से कतई परामर्श न लें। तत्काल आशा या एम्बुलेंस सेवा 108 की मदद लें। निकटतम सरकारी स्वास्थ्य इकाई पर जाएं।

उन्होंने बताया कि यदि आशा या एम्बुलेंस सेवा मिलने में कुछ समय लग रहा है तो घर पर ही कुछ प्राथमिक उपचार संभव है। जैसे पेट दर्द, जी मिचलाना, उल्टी होने की दशा में प्राथमिक उपचार के रूप में नीबू, चीनी, नमक और पानी यानि ओआरएस घोल दे सकते हैं। वहीं शरीर में खुजली होने पर साफ़ सूती कपड़े को पानी से भिगोकर शरीर को पोछ लें। बुखार आने की दशा में शरीर के वजन के हिसाब से पैरासिटामोल खा सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम