जे0ई0 के अभद्र व्यवहार पर वैधानिक कार्यवाही की मांग

 जिगना। हरगढ़ उप केंद्र के अंतर्गत स्थित ग्राम सभा गोगांव में एक मामला सामने आया है. यहां बिजली विभाग के कर्मचारियों ने गांव की ही बिजली काट दिया. ग्रामीणों को इसकी भनक तक नहीं लगने दिया. पता चलने पर भाजपा नेता आशीष सोनकर ने तुरंत अवर अभियंता से बात किया तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाने लगा.

---क्या है मामला?
मामला यह है कि हरगढ़ बिजली उपकेंद्र स्थित ग्राम सभा गोगांव में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने गैर जिम्मेदाराना हरकत किया. बिजली कर्मचारी गांव में पहुंच कर बिना किसी को नोटिस दिए सामूहिक रूप से बस्ती की बिजली की लाइन काट दिए. जिसकी वजह से 1200 लोग प्रभावित हो गए.

ग्रामीणों की शिकायत पर 2 दिन बाद भाजपा नेता आशीष कुमार सोनकर ने अवर अभियंता (जे0ई0) दया शंकर प्रजापति से वार्ता कर कारण जानना चाहा तो, उन्होंने बकाया होने की बात कर भाजपा नेता को ही खरी-खोटी सुनाने हुए अभद्रता पूर्वक दुर्व्यवहार करने लगे.

इस पर भाजपा नेता ने कहा कि अगर किसी का बकाया है तो आप उन्हें सूचित किए होते, अगर इसके बावजूद भी वह बिल का भुगतान नहीं करते, तो आप व्यक्तिगत रूप से बिजली कटौती कर उनके ऊपर वैधानिक कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र होते. मुकदमा पंजीकृत करवा देते.

इस पर अवर अभियंता (जे0ई0) दया शंकर प्रजापति कहने लगे कि आप कौन होते हैं मुझे बताने वाले, मुझे क्या करना है क्या नहीं करना, सब पता है. उन्होंने जितना दुर्व्यवहार हो सकता था भाजपा नेता के साथ किया. 

इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री आशीष कुमार सोनकर बताया कि जिगना थाने में एक प्रार्थना पत्र देकर अपने साथ हुए अभद्र व्यवहार व अवर अभियंता (जे0ई0) दयाशकर प्रजापति के कृत्य से अवगत करा दिया है. कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है और अवर अभियंता जनता के नौकर है. इसलिए वह मालिक से दुर्व्यवहार पूर्वक बात नहीं कर सकता. जरूरत पड़ने पर विभागीय उच्च अधिकारियों को भी सुबूत के साथ अवगत कराया जाएगा.

---रीडिंग लेते हैं, ना तो बिल देते हैं...
जबकि ग्रामीणों का कहना है डेढ़ साल से मीटर लगा हुआ है आज तक बिजली विभाग का कोई कर्मचारी रीडिंग लेने नहीं आया और ना ही हमारे घर पर बिजली का बिल आया, तो हम को कैसे पता चलेगा कि हमारा बिल क्या है. इतनी भीषण गर्मी में अचानक आकर सामूहिक रूप से बस्ती की लाइट काट दिए, बिन पानी हम लोगों को इतनी समस्या हो रही है, इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. 

---करते हैं अभद्र व्यवहार...
बिजली से संबंधित समस्या के समाधान के लिए जब भी बिजली कर्मचारी व अवर अभियंता से बातचीत करता है, तो वह अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हैं इसलिए कोई भी ग्रामीण बिजली उपकेंद्र हरगढ़ जाने से कतराते है. हम सभी की मांग है इनको तत्काल यहां से हटाकर वैधानिक कार्यवाही किया जाए.

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम