गैर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए चलेगा अभियान

प्रयागराज । गैर संचारी रोगों से ग्रसित व्यक्तियों की पहचान के लिए जिले में एक जून से अभियान चलाया जायेगा। अभियान से संबन्धित तैयारी का आंकलन करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के तहत जिले में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में कार्यरत सभी उपकेन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 30 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों एवं महिलाओं के गैर संचारी रोग ओरल, ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर व ब्लड प्रेशर, हाइपरटेंशन और डायबिटीज की जांच की जाएगी। 

जिन लोगों में इन रोगों की संभावना होगी, उनका विवरण फार्म में भरा जाएगा और ऐसे मरीजों को उच्च चिकित्सा के लिए रेफर किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नानक सरन ने की व संचालन जिला सामुदायिक कार्यक्रम प्रबंधक अशफाक अहमद ने किया। कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ. आर.सी पाण्डेय, डीसीपीएम अशफाक़ अहमद, डीपीएम विनोद सिंह व जनपद के सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अधीक्षक उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ नानक सरन ने कहा कि अभियान के तहत गैर संचारी रोग की स्क्रीनिंग के लिए आशा द्वारा 30 वर्ष से अधिक आयु के महिला एवं पुरूष को सेण्टर पर लाना होंगा। शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तैनात सी.एच.ओ के जरिये क्षेत्र की आशा एवं ए.एन.एम. के सहयोग व्यक्तियों की जांच कर सी.बी.ए.सी.फॉर्म (समुदाय आधारित मुल्यांकन चेकलिस्ट) भरा जायेगा और एन.सी.डी. पोर्टल पर भी फीड किया जायेगा। 

एसीएमओ नोडल आरसीएच डॉ सत्येन राय ने बताया कि जनपद के सभी उपकेंद्रों, प्राथमिक और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में बनाया जा रहा है। इन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से दी जा रही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं में गैर संचारी रोगों की प्राथमिक जांच एवं परामर्श की सुविधा उपलब्ध होगी। अभियान को सफल बनाने के लिए हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर तैनात सीएचओ को स्क्रीनिंग व ईसंजीवनी की ट्रेनिंग देकर प्रशिक्षित किया गया है। सभी सीएचओ टेलीकंसल्टेशन के द्वारा विशेषज्ञ डॉक्टरों से ऑनलाइन मरीजों को चिकित्सीय परामर्श भी दिलाएंगे। 

डॉक्टर अशोक ने बताया कि जिले में क्रियाशील हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 3,47615 लोगों की स्क्रीनिंग कर 1,73808 लोगों की जानकारी एन.सी.डी पोर्टल पर फीड करने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा आवश्यकतानुसार वी.एच.एन.डी/यू.एच.एन.डी और आउटरीच कैंप का उपयोग भी स्क्रीनिंग के लिए किया जायेगा।

उन्होंने बताया शहरी क्षेत्र में प्रत्येक आशा को कम से कम 93 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 185 लाभार्थियों का स्क्रीनिंग कराना होंगा। उन्होने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर पर पर्याप्त संख्या में सी.बी.ए.सी. फार्म तथा फैमिली फोल्डर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही प्रत्येक सेण्टर पर ग्लुकोमीटर, बी.पी. इस्टूमेण्ट, वजन स्केल, टार्च तथा ए.एन.एम. तथा सी.एच.ओ. के लिए टेबलेट एवं इण्टरनेट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम