बड़ी उपलब्धि : छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने जीता कायाकल्प अवार्ड

प्रयागराज : नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एन्क्वास) कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। सीएचसी सोरांव, फूलपुर, होलागढ़, मऊआइमा, कोटवा, बहरिया को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कायाकल्प अवार्ड मिला है। साथ ही इन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार भी घोषित हुआ है।

एसीएमओ व इश्योरेंस क्वालिटी के नोडल डॉ. सत्येन राय ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों ने अवार्ड अपने नाम कर जनपद का मान बढ़ाया है। एन्क्वास अवार्ड के लिए विभिन्न स्वास्थ्य चिकित्सालयों के लिए तीन स्तरों पर मानक निर्धारित हैं। कोई स्वास्थ्य केंद्र जब पहले स्तर के मानकों को कम से कम 70 प्रतिशत तक प्राप्त कर लेता है तभी उसे दूसरे स्तर पर जांचा जाता है। इनमें से इंफेक्शन कंट्रोल तथा बायोमेडिकल वेस्ट कंट्रोल में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है। सभी सात थीमैटिक असेसमेंट में निर्धारित 70 प्रतिशत से ऊपर रैंक आने पर ही पुरस्कार मिलता है। हमें खुशी है की जनपद के छह सीएचसी को कायाकल्प अवार्ड मिला है। इसमें एक लाख रुपये का पुरस्कार राशि भी शासन की ओर से प्राप्त हुआ है। जिसे 25 फीसद संबंधित अस्पताल के स्टाफ पर और 75 फीसद अस्पताल में विकास कार्यों पर खर्च किया जाता है।

असेसमेंट की रिपोर्ट का था इंतजार

क्वालिटी एश्योरेंस के जिला समन्वयक डॉ. सुभेन्दु विक्रम सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में कायाकल्प अवार्ड स्कीम के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का तीन चरणों में (इन्टर्नल पियर एवं एक्सटर्नल असेसमेंट) किया गया है। इसमें शासन की ओर से आए विशेषज्ञों ने चिकित्सालय परिसर का भ्रमण कर इलाज, चिकित्सा स्टाफ का मरीज से व्यवहार, जरूरी संसाधन, पर्याप्त स्टाफ, मरीजों की संतुष्टि, क्लोजर, सुदृढीकरण, रख-रखाव, स्वच्छता व्यवस्था के मानकों पर कई चरणों में मूल्यांकन कर असेसमेंट की रिपोर्ट तैयार की थी।

इन्हें मिली उपलब्धि

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने कायाकल्प अवार्ड के लिए कुल 265 सीएचसी को चुना गया है। इसमें जनपद का सीएचसी मऊआइमा 116 नंबर पर रहा जिसे 100 में से 74.43 अंक मिले, वहीं फूलपुर ने 125 वें नंबर पर रहकर 74.14 अंक प्राप्त किए। सोरांव सीएचसी 143 वें नंबर पर रही जिसने 73.29 अंक प्राप्त किए। बहरिया 71.29 अंक प्राप्त कर 215 वें नंबर पर रहा। 249 वें पायदान पर होलागढ़ ने 70.29 अंक प्राप्त किए। वहीं 242 नंबर पर कोटवा को 70.71 अंक मिले।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम