15 लाख लोगों ने खाई फाइलेरिया की दवा

 कौशाम्बी : एक जून से 6 जून में चलाये जा रहे मॉप अप राउंड में आशा व विभाग कर्मियों के सहयोग से दवा का सेवन कराया जायेगा। शत प्रतिशत लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने का लक्ष्य है। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के सी राय का। उन्होंने जिलेवासियों के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं से भी अपील की है कि अभियान सफल बनाने में मदद करें।

जिला मलेरिया अधिकारी अनुपमा मिश्रा ने बताया फाइलेरिया उन्मूकलन अभियान के तहत चलाए जा रहे फाइलेरिया दवा सेवन (आईडीए) अभियान के दौरान अभी तक 14,15,959 लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जा चुकी है। जिले में 15 दिन तक चले अभियान में लगभग 77 फीसद लोगों ने दवा का सेवन कराया जा चुका है | उन्होंने बताया – अभियान के तहत 17 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया था जिसके सापेक्ष लगभग 15 लाख लोगों को दवा खिलाई जा चुकी है | अभियान के दौरान 604 हाथीपाँव व 374 हाइड्रोसिल के केस मिलें है | 

उन्होंने कहा कि अभियान तभी सफल होगा जब सभी दवा का सेवन करेंगे इसलिए टीम के साथी दवा सामने खिलाएं, देकर बिलकुल ना आये | उन्होंने बताया यदि मॉप अप के बाद डब्लू.एच.ओ के पोस्ट आई.डी.ए सर्वे के दौरान किसी परिवार में दवा मिलती हैं तो उस क्षेत्र की टीम एवं सुपरवाईजर जिम्मेदार होंगे |

डॉ डी.एस यादव ने बताया – फाइलेरिया जानलेवा बीमारी तो नहीं है लेकिन यह व्यक्ति को जीवन भर के लिए दिव्यांग बना सकती है | लगातार पाँच साल तक साल में एक बार दवा खाने से इस बीमारी से बचा जा सकता है |

Comments

Popular posts from this blog

लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविधालय के संयुक्त कुलसचिव संजय दिवाकर ने आखिरकार दांव पेंच लगा कर विश्वविद्यालय पर दबाव बना पुरानी पेंशन पाने का आदेश पारित कराया

हिंदू कर्मचारी का जबरन धर्मांतरण कर बनाया गया ईसाई, मामला दर्ज

MahaKumbh 2025: गुप्त नवरात्रि में माता शीतला पूजन, अन्न क्षेत्र और निःशुल्क चिकित्सा सेवा का भव्य आयोजन