परिवार नियोजन में महिलाओं के साथ पुरूष का भी अहम रोल : सीएमओ

 प्रयागराज, 11 जुलाई-2022 । विश्व जनसँख्या दिवस जनपद में परिवार नियोजन परामर्श दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला अस्पताल समेत सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रोंस्वास्थ्य उप केन्द्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवार नियोजन की सेवा ले चुके या लेने वाले लाभार्थी से वर्चुअल माध्यम से बात कर उनसे परिवार नियोजन की सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होने  परिवार नियोजन के विषय में सभी सीएचओ, आशा, आंगनबाड़ी व ग्राम प्रधानों संबोधित किया। जिसमें परिवार को सीमित रखने और समुदाय को छोटे परिवार के बड़े फायदे के बारे में सन्देश दिया गया।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नानक सरन ने कहा कि विश्व जनसँख्या दिवस को परिवार नियोजन परामर्श दिवस के रूप में मनाने का मुख्य उद्देश्य जन समुदाय को परिवार नियोजन की जानकारी देना व परिवार नियोजन के स्थाई-अस्थाई साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। यह पखवाड़ा 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। इसी संदर्भ में परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने को लेकर 'मिस्टर स्मार्ट सम्मेलनका आयोजन जुलाई से किया जा रहा है। इसके लिए जनपद के कोरांव ब्लॉक को चयनित किया गया है। जहां ब्लॉक के 20 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य और संदेश यह है की परिवार नियोजन में पुरूष भी अहम रोल अदा करें।

 

उन्होने बताया कि जनपद में वित्तीय वर्ष 2021-22 में पुरुष नसबंदी 310महिला नसबंदी 15654आईयूसीडी 18775पीपीआईयूसीडी 15403त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन 14225,  माला एन 130796कंडोम 1135253छाया 41979. और ईसीपी 37311 के लाभार्थी जिले में परिवार नियोजन सेवा प्राप्त करने के लिए आगे आए है। परिवार की खुशहालीशिक्षास्वास्थ्य और तरक्की तभी संभव हैजब परिवार सीमित होगा। जिला चिकित्सालयपीएचसी-सीएचसी व जिले की शहरी पीएचसी समेत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर परिवार नियोजन की सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध हैं। परिवार को सीमित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास बास्केट ऑफ़ च्वाइस का विकल्प मौजूद हैजिसमें स्थायी और अस्थायी साधनों को शामिल किया गया है।

 

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. सत्येन राय ने कहा कि समुदाय में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने के लिए फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं के माध्यम से दो चरणों में परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके पहले चरण में 27 जून से 10 जुलाई तक दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा मनाया गयाजिसके तहत लक्षित दम्पति को चिन्हित कर परिवार नियोजन साधनों को अपनाने के प्रति प्रेरित किया गया। अगला चरण जनसँख्या स्थिरता पखवाड़ा का आज से शुरू हो रहा है जो 30 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत लक्षित दम्पति को सेवा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के बारे में किशोर-किशोरियों को भी जागरूक करने की जरूरत है ताकि भविष्य में वह सही समय पर सही कदम उठाने के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकें।

 

जिला परिवार नियोजन एवं सामग्री प्रबंधक सचिन चौरसिया ने बताया कि महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को भी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। छोटा परिवार सुखी परिवार की अवधारणा  बिना पुरुष के अधूरी है। परिवार नियोजन कार्यक्रमों में पुरुषों की सहभागिता को बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत जिले कोरांव ब्लॉक को पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है। जहां पहला मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन कोरांव के 20 स्वास्थ्य उपकेंद्र पर आयोजित किया गया था। मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन में जहां दंपति के साथ परिवार नियोजन जागरूकता को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं वहीं उन्हें छोटा परिवार सुखी परिवार के लाभ भी बताए जा रहे हैं। सोमवार को कोरांव के चार स्वास्थ्य उपकेन्द्र खजुरी, कीकीकला, रामपुर, पर आयोजित मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन में 135 पुरुषों ने कुल प्रतिभाग किया। सम्मेलन में चार पुरुष मिस्टर स्मार्ट चुने गए।

 

इस अवसर पर लाभार्थी विनय कुमार ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं। शादी के तीन साल बाद पहला बच्चा हुआ और दूसरा बच्चा उसके पांचवे साल बाद हुआ है। अब उन्हें तीसरे बच्चे की चाह नहीं है। उन्होने बताया की पुरुष नसबंदी को लेकर मेरे मन के सारे भ्रम आज दूर हो गए हैं।

 


Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम