शुरू हुआ दस्‍तक अभियान संचारी रोगों पर लगेगा नियंत्रण

शुरू हुआ दस्‍तक अभियान संचारी रोगों पर लगेगा नियंत्रण

माइक्रोप्लान हुआ तैयार, ब्लाकवार टीम हुई गठित

घर-घर जाकर दस्‍तक देगी आशा-आंगनबाड़ी की टीम

 

प्रयागराज 16 जुलाई 2022: जनपद में दस्तक अभियान 16 जुलाई से शुरू हो गया है। अभियान को सुचारू रूप से चलाने को लेकर माइक्रोप्लान तैयार किया गया है। ब्लाकवार टीम गठित कर दी गयी है। अभियान का नोडल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को बनाया गया है। 

 

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आनंद सिंह ने बताया कि दस्तक अभियान के अंतर्गत इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया और चिकनगुनिया सहित विभिन्न संचारी रोगों पर नियंत्रण पाने के लिए कार्य करेगा। अभियान को सफल बनाने के लिए चार हज़ार छः सौ (4600) की संख्या में आशा आंगनबाड़ी व स्वास्थ्यकर्मी की टीम बनायी गयी है। जो घर-घर जाकर दस्‍तक देंगी। टीमें संक्रामक रोगों से ग्रस्त मरीजों को चिन्हित कर उन्हें प्राथमिक चिकित्सकीय सेवा प्रदान करेंगी। आवश्यकतानुसार मरीजों को अस्पताल में भर्ती भी कराया जाएगा।

 

उन्होने बताया कि दस्तक अभियान के दौरान आशा-आंगनबाड़ी टीम एनआरसी और एसएनसीयू से डिस्चार्ज बच्चों के फॉलोअप लेंगी व कुपोषित बच्चों की जानकारी इकठ्ठा करेंगी। टीबी के लक्षण वाले मरीजों को खोजकर उन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। बुखार के अतिरिक्त खांसी तथा सांस लेने में दिक्कत या परेशानी की शिकायत वाले रोगियों को भी चिन्हित  किया जाना है। जलजनित बीमारियां डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और अन्य वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए  हाई रिस्क क्षेत्रों में सर्वेक्षण के आधार पर फॉगिंग की जाएगी। नियमित स्वच्छता और फॉगिंग अभियान को सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। बारिश के मौसम को ध्‍यान में रखते हुए मलिन बस्तियों में साफ-सफाई, सॉलिड वेस्ट प्रबंधन, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने और क्लोरीन की गोलियां वितरित करने के आदेश दिए हैं।

 

उपलब्धि

जनपद में 15 से 30 अप्रैल 2022 तक चले दस्तक अभियान के दौरान ब्लॉक स्तर पर कुल 20 व ग्रामीण स्तर पर 1610 कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। वहीं कुल 1406 मातृ बैठक का आयोजन हुआ व एईएस पर चर्चा के लिए 1526 वीएचएनडी दिवस आयोजित कराए गए। आशा को संचारी रोगों के लक्षण का पता लगाने के लिए घर-घर जाकर 885500 लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति जानने का लक्ष्य दिया गया था इसमें 818333 लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त हो पाई। 253 लोगों में क्षय रोग के लक्षण मिले। वहीं कुपोषण के लक्षण युक्त 192 बच्चों को चिन्हित किया गया। इन कुपोषित बच्चों में 29 बच्चों को उपचार हेतु संदर्भित किया गया था। फीवर ट्रैकिंग में कुल 1177 लोगों में बुखार के लक्षण मिले थे। वहीं कोरोना संक्रमण से जुड़े लक्षण खांसी, जुखाम के कुल 808 लक्षण युक्त लोग चिन्हित किए गए थे।

की मैसेज : शुरू हुआ दस्‍तक अभियान।

सपोरटिव मैसेज : माइक्रोप्लान हुआ तैयार, ब्लाकवार टीम हुई गठित

बयान: जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आनंद सिंह।

 


Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम