परिवार नियोजन को लेकर लोगों में व्यवहार परिवर्तन की जरूरत : सीएमओ

  

परिवार नियोजन पखवाड़ा 11 जुलाई से

सीएमओ सभागार में कार्य योजना पर हुई चर्चा

आशा कार्यकर्ता क्षेत्र के योग्य दंपति की लिस्ट बना रही  : एसीएमओ (आरसीएच)

 

प्रयागराज 8 जुलाई 2022: परिवार नियोजन के प्रति समुदाय में जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व जनसंख्या दिवस के दिन 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनपद के सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सीएमओ सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ नानक सरन की अध्यक्षता में कार्य-योजना पर चर्चा हुई। डॉ नानक सरन ने परिवार नियोजन के लिए स्थायी व अस्थायी साधनो की जन समुदाय में स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए कहा।

 

उन्होने कहा कि परिवार नियोजन को लेकर लोगों में व्यवहार परिवर्तन की जरूरत है। इस वर्ष परिवार नियोजन का अपनाओ उपायलिखो तरक्की का नया अध्याय की थीम पर परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़े का उद्देश्य पुरूष एवं महिला नसबंदी के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर कर लोगों को अंदर परिवार नियोजन की सही समझ विकसित करना है।

 

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएचडॉ. सत्येन राय ने कार्य-योजना के विषय में बताते हुए कहा कि पखवाड़े के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए मोबाईल प्रचार वाहन से परिवार नियोजन का सन्देश प्रचारित-प्रसारित किया जाएगा व क्षेत्र की आबादी के बीच गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। आशा कार्यकर्ता घर घर भ्रमण कर योग्य दंपति की लिस्ट बना रही हैं। इस दौरान वह योग्य दंपति जिन्हें परिवार नियोजन के बारे में परामर्श की आवश्यकता है उन्हें इसके स्थायी व अस्थायी साधनों (बास्केट ऑफ च्वाइस) के बारे में बताया जाएगा। आशा के माध्यम से तैयार की गई लिस्टिंग के हिसाब से इन लोगों से संपर्क कर इनकी काउंसलिंग की जाएगी व इन्हें नसबंदी की पूर्व पंजीकरण की सुविधा प्रदान की जाएगी। 


जिला परिवार नियोजन एवं सामग्री प्रबंधक सचिन चौरसिया ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने और बेहतर मातृत्व स्वास्थ्य के लिए परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों (बास्केट ऑफ च्वाइस) के बारे में जानकारी हर दंपति को होनी चाहिए।  इस बारे में उचित सलाह के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकपरिवार नियोजन काउंसलरआशा कार्यकर्ता और एएनएम की मदद ली जा सकती है । वित्तीय वर्ष 2021-22 में  पुरुष नसबंदी 310,  महिला नसबंदी 15654, आईयूसीडी 18775, पीपीआईयूसीडी 15403, त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन 14225,  माला एन 130796, कंडोम 1135253, छाया 41979. और ईसीपी 37311 के लाभार्थी जिले में परिवार नियोजन सेवा प्राप्त करने के लिए आगे आए है।

 

यह हैं लक्ष्य दंपति

विगत एक वर्ष के नवविवाहित जोड़े

विगत एक वर्ष में उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) वाली महिला जिनका प्रसव हुआ हो

लक्षित दंपति जो दो बच्चों के जन्म के बीच अंतर रखना चाहते हों

लक्षित दंपति जिनका परिवार पूरा हो गया हो

 

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम