10.03 लाख लक्ष्य के सापेक्ष 4.60 प्रतिशत लाभार्थियों को प्रिकॉशन डोज

 कौशाम्बी 5 अगस्त 2022: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से 75 दिनों के लिए प्रदेश में 18 साल से 59 वर्ष आयु के नागरिकों को निशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाई जा रही है। इसी क्रम में 7 अगस्त को जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और चिन्हित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रिकॉशन डोज के लिए मेगा कैंप लगेगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुष्पेंद्र कुमार ने दी l उन्होंने बताया कि मेगा कैंप का उद्घाटन क्षेत्र के जनप्रतिनिधि करेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 10.03 लाख लक्ष्य के सापेक्ष 4.60 प्रतिशत लाभार्थियों को प्रिकॉशन डोज से आच्छादित किया जा चुका है l 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ हिन्द प्रकाश मणि ने बताया कि जनपद में प्रिकॉशन डोज  .1003738 के लक्षित पात्र हैं जिनमे से 46194 को प्रिकॉशन डोज का टीकाकरण किया जा चुका है बाकि के  समस्त पात्र वयस्क नागरिकों को प्रिकॉशन डोज से आच्छादित किए जाने एवं टीकाकरण की गति को बढ़ाए जाने के उद्देश्य से 7 अगस्त 2022 को प्रिकॉशन डोज मेगा कैंप आयोजित किया जाएगा। जनपद के जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं चिन्हित हेल्थ वैलनेस सेंटर पर प्रिकॉशन डोज मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा।

 डी.सी.पी.एम संजय कुमार ने  बताया कि इंटीग्रेटेड कोविड-19 सेंटर के माध्यम से फोन काल एवं निगरानी समिति फ्रंटलाइन वर्कर आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा व्यक्तिगत फॉलोअप करते हुए समस्त लक्षित लाभार्थियों को मेगा कैंप के संबंध में अवगत कराते हुए उक्त दिवस को निशुल्क प्रिकॉशन डोज के टीकाकरण के लिए उन्हें प्रेरित किया जाएगा। 

कोरोना वायरस के बचाव हेतु क्या करें|

अपने हाथों को बार बार साबुन एवं साफ पानी से धोए ,हाथों से नाक मुंह व आंख को बारबार  न छुए, खासते और  छींकते समय इस्तेमाल किए टिशु पेपर को कूड़ेदान में फेंके एवं मुंह नाक को अच्छी तरह ढक कर रखें, बुखार खांसी तथा सांस लेने में परेशानी हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें ,खासी बुखार होने पर यात्रा न करें और नियमित रूप से साफ सफाई का ध्यान दें ,भीड़ भरी जगहों पर जाने से बचें


Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम