प्रयागराज में 2,570 बच्चे मिले अति कुपोषित

  तीन माह चलेगा “संभव” अभियान 


प्रयागराज में 2,570 बच्चे मिले अति कुपोषित


बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग करेगा, कुपोषण की रोकथाम के प्रयास 

प्रयागराज 1 julaai 2022: जिले के कुल 4499 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जून से चल रहा एक विशेष संभव अभियान सितंबर तक चलेगा। जनपद के 6 वर्ष तक के कुल 4,55,543 बच्चों में तक बच्चों की वजन और ऊंचाई मांपी गई है। इसमें 12,692 आंशिक कुपोषित और 2,570 बच्चे अति कुपोषित मिले हैं। इनकी निगरानी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कर रही हैं। यह कहना है जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह का।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान जुलाई में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में प्रथम त्रैमास गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, गर्भवती के वजन की जांच, आयरन व कैल्शियम का सेवन एवं पौष्टिक आहार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दे रही है। लंबाई के सापेक्ष वजन और उम्र के सापेक्ष वजन के आधार पर आंशिक कुपोषित और अतिकुपोषित का चिन्हांकन किया जाता है।

बीते माह “पानी नही सिर्फ स्तनपान” अभियान चलाया गया|  इस माह  जुलाई में मातृ पोषण थीम, अगस्त में बाल पोषण थीम और सितम्बर में जीवन के प्रथम 1000 दिन को थीम बनाकर अभियान चलेगा| अभियान में अच्छे कार्य करने वाले बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

बाल पोषण थीम अभियान के दौरान बच्चों का वजन, 6 माह के बच्चों को ऊपरी आहार की मात्रा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी| इसी तरह सितम्बर में प्रथम 270 दिन और जन्म के दो साल, 730 दिन कुल 1000 दिन के बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अति महत्वपूर्ण है| इस थीम के तहत बच्चों का टीकाकरण, बीमार बच्चों की देखभाल, साफ-सफाई, पोषण वाटिका, किशोरी को एनीमिया जैसी बीमारी से बचाव लिए जन समुदाय को जागरूक व प्रोत्साहित करने का कार्य किया जायेगा। 

बाल विकास परियोजना कार्यालय शहर प्रथम केंद्र कर्नलगंज की आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता अर्चना सिंह ने बताया कि संभव अभियान के अंतर्गत हमे अपने क्षेत्र में 0 से छ वर्ष के सभी बच्चो का उम्र के हिसाब से वजन लम्बाई कि जाँच कर सूची तैयार की हैं लाल पीले की क्षेणी में आने वाले बच्चे के परिवार को जरुरी बातों कि जानकारी भी दी जा रही हैं ताकि बच्चा पोषित हो और स्वस्थ रहे | साथ ही इस दौरान मिले अतिकुपोषित बच्चे को पोषण पुनर्वास केंद्र में भी संदर्भन कराया गया हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम