डेंगू मरीजों के इलाज के लिए 50 चिकित्सकों की टीम हुई प्रशिक्षित

 डेंगू रोकथाम व फाइलेरिया उन्मूलन के लिए विशेष प्रयास कर रहा जिला स्वास्थ्य विभाग : सीएमओ

डेंगू से लड़ने को विभाग मुस्तैदी के साथ तैयार : जिला मलेरिया अधिकारी


प्रयागराज 23 अगस्त 2022: वेक्टर जनित रोगों पर नियंत्रण के लिए बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में 21 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व 23 नगरीय स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों (चिकित्सक) को विशेषज्ञों ने डेंगू व फाइलेरिया संक्रमित मरीजों का मानक के तहत उपचार करने की प्रक्रिया बताकर प्रशिक्षित किया। प्रयागराज प्रदेश का पहला ऐसा जनपद है जहां डेंगू मरीजों के इलाज के लिए इस प्रकार चिकित्सकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। 

सोमवार को लखनऊ में प्रशिक्षण प्राप्त डॉ वरुण कात्रा व डॉ रवि कुमार ने आज कुल 50 प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को डेंगू एवं फाइलेरिया रोकथाम, इलाज व इलाज के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से जुड़ी जानकारी पर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल, मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल, तेज बहादुर सप्रू हास्पिटल व जिला महिला अस्पताल के चिकित्सक भी मौजूद रहे।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ नानक सरन ने सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारियों को डेंगू, एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों पर नियंत्रण, निगरानी व जवाबदेही के लिए नोडल नामित करने का आदेश दिया है। उन्होने कहा है कि “कोई भी डेंगू व मरीज इलाज से वंचित न होने पाए। सभी मरीजों का उपचार मानक के तहत किया जाए। जिला स्वास्थ्य विभाग डेंगू रोकथाम व फायलेरिया उन्मूलन के लिए विशेष प्रयास कर रहा है।

 

फाइलेरिया राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰ वी.पी सिंह ने फाइलेरिया उन्मूलन के लिए डेंगू व फाइलेरिया के लक्षण, जोखिम, बचाव व इलाज से जुड़े विषय पर विस्तार से चर्चा की। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आनंद सिंह ने बताया कि डेंगू के प्रसार के प्रभावी नियंत्रण हेतु 50 विशेषज्ञ चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है जिससे की डेंगू से स्वास्थ्य केंद्र पर ही मरीज को उपचारित किया जा सके। सभी को आईएचआईपी पोर्टल पर मरीजों की पूर्ण जानकारी अपडेट करने को आदेशित किया गया है। पिछले वर्ष 2021 में डेंगू के 1299 मरीज मिले थे। इस बार अभी बारिश की शुरूआत हुई है, इसलिए अभी संख्या कम है। इस वर्ष डेंगू से लड़ने को विभाग मुस्तैदी के साथ तैयार हैं। डेंगू मरीजों के इलाज के लिए 50 चिकित्सकों की टीम हुई प्रशिक्षित

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम