निजी चिकित्सालयों को सहयोग प्रदान करने में स्वास्थ्य विभाग हमेशा तत्पर

हर माह की 20 व 21 तारीख तक भेजें नवीनतम व अपडेटेड रिपोर्ट

प्रयागराज 24 अगस्त 2022 : मातृ शिशु दर में कमी लाने एवं  जनपद के समस्त पंजीकृत निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम व अन्य संस्थानों से मातृ व शिशु स्वास्थ्य देखभाल, नियमित टीकाकरण, परिवार कल्याण की सेवाओं की रिपोर्ट ससमय प्रदान कराने के उद्देश्य से एक होटल में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधन व पीएसआई इंडिया के सहयोग से एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नानक सरन की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।

बैठक में सीएमओ ने निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम व अन्य संस्थानों से आए चिकित्सकों, प्रबन्धकों व अन्य कर्मियों से कहा कि वह हर माह की 21 से 20 तारीख और अधिकतम 25 तारीख तक प्रसव संबंधी सेवाओं, परिवार कल्याण कार्यक्रम, बच्चों के नियमित टीकाकरण, मातृ एवं शिशु जन्म व मृत्यु रिपोर्ट आदि की नवीनतम व अपडेटेड रिपोर्ट अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित करें। यह रिपोर्ट संकलित कर भारत सरकार के पोर्टल हेल्थ मैनेजमेंट एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) और रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ (आरसीएच) पर अंकित की जाती है जिससे जनपद सहित अन्य जनपदों की रैंकिंग निर्धारित होती है। वर्तमान में जनपद के करीब 147 निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम व अन्य संस्थान पंजीकृत हो चुके हैं । लेकिन इन समस्त निजी चिकित्सालयों में की ओर से 51 चिकित्सालयों से रिपोर्ट मिल पर रही है । जोकि बहुत कम हैं उन्होने ज़ोर दिया कि यदि जनपद के सभी निजी चिकित्सालय ससमय रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करेंगे तो जनपद को प्रदेश स्तर बढ़ेगा। 

इस दौरान नीरज कुमार जायसवाल जिला एचएमआईएस पोर्टल ऑपरेटर ने इसके बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार का महत्वपूर्ण पोर्टल है। इसमें पारदर्शिता के साथ सही जानकारी भी है। उन्होंने कहा कि रिपोर्टिंग में गलती से बचने के लिए फार्मेट में कुछ बदलाव किये गए हैं। 

 अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्येन राय ने ने कहा कि सरकारी चिकित्सालयों सहित समस्त निजी चिकित्सालयों को सहयोग प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग हमेशा तत्पर है। निजी चिकित्सालयों की ओर से जितना बेहतर सहयोग मिलेगा उतना बेहतर परिणाम व सेवाएँ जन मानस को मिल सकेंगी। 

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रावेन्द्र समस्त निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम व अन्य संस्थानों से अपील की वह स्वास्थ्य विभाग के इस कार्य में पूर्ण सहयोग करें। यदि डाटा फीडिंग में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही हो तो डाटा मैनेजर सहित प्रत्येक कार्यक्रम के नोडल अधिकारी से लगातार संपर्क कर सकते हैं । 

इस अवसर पर प्राइवेट नर्सिंग होम, अस्पताल, स्वास्थ्यकर्मियों सहित पीएसआई इंडिया से कृति पाठक व अशरफ हुसैन अंसारी  सहयोगी संस्थाओं, यूपीटीएसयू, डब्लूएचओ, सीफार के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम