मच्छरों से बचने के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें : डीएमओ

प्रयागराज, 31 अगस्त 2022 : स्वास्थ्य विभाग ने जनपदवासियों खासकर बाढ़ग्रस्त इलाकावासियों को जलजनित बीमारियों से बचाने के लिए विशेष प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में जिला मलेरिया अधिकारी ने अपील की है कि मच्छर से बचने के लिए लोग पूरी आस्तीन के कपड़े जरूर पहनें और पैरों को पूरा ढक कर रखें।

उन्होने बताया कि डेंगू का मच्छर दिन में काटता है वहीं सुबह और शाम के समय मलेरिया का मच्छर। इसलिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोग पूरी आस्तीन के कपड़े जरूर पहनें। सिर्फ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग ही नहीं बल्कि सभी को जलजनित बीमारियों से बचने के लिए सतर्क रहना होगा। जनपद में बहुत से ऐसे परिवार हैं जिन्होंने बाढ़ के बाद भी पलायन नहीं किया है। वह अपने मकान के दूसरे, तीसरे तले पर अकेले या परिवार के साथ रह रहे हैं। बाढ़ का जो पानी उनके मकानों में रुका हुआ है वह पानी डेंगू, मलेरिया व अन्य जलजनित बीमारियों का कारण बन सकता है। इसलिए बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सावधान रहने कि जरूरत है। 

जिला मलेरिया अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने विशेष तौर पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों से अपील की है उन्होने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोग जलजनित बीमारियों से बचाव पर विशेष ध्यान दें। मच्छरों को नियंत्रित करने और इससे बचने को लेकर जितनी सावधानी अपनाई जाएगी, उतना ही प्रभावी बचाव हो सकेगा। वहीं मलेरिया विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम जल जनित रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ लार्वासाइड का छिड़काव व फॉगिंग कर रही है। 

बचाव के लिए अपनाएं उपाय 

डॉ आनंद ने कहा कि बाढ़ में पानी प्रदूषित हो जाता है। इस मौसम में वैक्टीरिया एवं वायरस तेजी के साथ पनपते हैं। अधिकांश बीमारियां इस दौरान गंदे पानी से होती हैं। इससे बचने के लिए बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के लोग ताज़ा गर्म खाना खाएं व साफ उबला हुआ पानी का प्रयोग करें। घर की खिड़कियों में जाली लगाएं और दरवाजों को खुला न छोड़ें। मॉस्किटो रिपेलन्ट का इस्तेमाल करें। पेय पदार्थों का सेवन ज्यादा करें। बुखार 102 डिग्री फारेनहाइट से अधिक होने पर शरीर पर पानी की पट्टियां रखें, मरीज को आराम करने दें, सामान्य रूप से खाना देना जारी रखें। बुखार में बिना चिकित्सक के परामर्श के कोई दवा न खाएं ऐसी स्थिति में तुरंत डाक्टर के पास जाएं।

Comments

Popular posts from this blog

लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविधालय के संयुक्त कुलसचिव संजय दिवाकर ने आखिरकार दांव पेंच लगा कर विश्वविद्यालय पर दबाव बना पुरानी पेंशन पाने का आदेश पारित कराया

हिंदू कर्मचारी का जबरन धर्मांतरण कर बनाया गया ईसाई, मामला दर्ज

MahaKumbh 2025: गुप्त नवरात्रि में माता शीतला पूजन, अन्न क्षेत्र और निःशुल्क चिकित्सा सेवा का भव्य आयोजन