टी.बी उन्मूलन कार्यक्रम में मददगार होंगे सीएचओ

प्रयागराज : राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए देश भर में अभियान चलाया जा रहा है| जिले भर के 261 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) को नये मरीजों को खोजने के लिए हैंड्स ऑन प्रशिक्षण किया जा चुका हैं इसकी जानकारी जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अरुण कुमार तिवारी ने दी |

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि टीबी को खत्म करने के लिए एक बार फिर 30 सितम्बर तक टीबी के नये मरीजों को खोजने की जिम्मेदारी जिले में कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) को सौपा गया है। अभियान के दौरान 8950 संभावित  लोगों की स्क्रीनिंग करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जांच के बाद टीबी पॉजेटिव रिपोर्ट आने के बाद मरीजों का उपचार सरकारी केन्द्रों के माध्यम से निशुल्क किया जायेगा । उन्होंने बताया कि टीबी जांच की सुविधा जिला स्तर के साथ ही सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध हैं । इसके लिए विभागीय स्तर से टीम का गठन कर दिया गया है| जो जाँच कर रिपोर्ट देगी |

जिला कार्यक्रम समन्वयक सैमसन ने बताया कि जांच में दो सप्ताह से खांसी व बुखार का आना या वजन का कम होना और रात में पसीना आना जैसे लक्षण पाये जाते है। ऐसे में उनको संक्रामक की चपेट में आने की संभावना ज्यादा होती है तो इन लक्षणों को नजरअंदाज न करे उनकी टीबी की जांच अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर अवश्य कराएं |  समय समय पर चिकित्सकीय सलाह जरूर लेते रहे। तभी हम निश्चित रूप से 2025 में देश व प्रदेश के अलावा जिले से भी टीबी को खत्म किया जा सकेगा |

पीपीएम समन्वयक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में कुल 8950 संभावित मरीजों के बलगम की जांच सीएचओ की मदद से करवानी है । प्रशिक्षण में उन्हें बताया गया है कि आशा और एएनएम की मदद से मरीजों की स्क्रीनिंग करें और संभावित मरीज को बलगम जांच के लिए नजदीकी जाँच केंद्र पर भेजे |

Comments

Popular posts from this blog

लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविधालय के संयुक्त कुलसचिव संजय दिवाकर ने आखिरकार दांव पेंच लगा कर विश्वविद्यालय पर दबाव बना पुरानी पेंशन पाने का आदेश पारित कराया

हिंदू कर्मचारी का जबरन धर्मांतरण कर बनाया गया ईसाई, मामला दर्ज

MahaKumbh 2025: गुप्त नवरात्रि में माता शीतला पूजन, अन्न क्षेत्र और निःशुल्क चिकित्सा सेवा का भव्य आयोजन