बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से लड़ने को जिला स्वास्थ्य विभाग तैयार : डॉ॰ तीरथ लाल


टीकाकरण करा चुके 18 वर्ष से ऊपर के लोग प्रीकॉशन डोज लगवाएँ

एक्सपर्ट्स की सलाह, बढ़ रहा कोरोना संक्रमण सतर्कता ही है सुरक्षा

प्रयागराज 19 अगस्त 2022: कोविड संक्रमण की नई चाल को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। इसी क्रम में विभाग जहां कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के लिए लगातार आगाह कर रहा हैं वहीं विभाग ने कोविड जांच और टीकाकरण की रफ्तार बढ़ा दी है। गुरुवार को 4167 लोगों की कोरोना जांच की गई वहीं 22 लोग संक्रमित मिले व 28 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में तैनात पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ॰ वरुण क्वात्रा ने दी है। उन्होंने बताया कि जनपद में जुलाई में पांच व अगस्त में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है। इस समय जनपद में कुल 128 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। 

जनपद में अब तक कोविड टीका के प्रथम डोज़ से 46,30,114 व दूसरी डोज से कुल 43,59,811 लोगों को प्रतिरक्षित किया गया है। वहीं गुरुवार को 24,442 लोगों को व अब तक कुल 4,63651 लोगों को प्रिकॉशन डोज़ लगाया जा चुका है। 30 सितंबर तक कुल 34,62,876 लोगों को प्रिकॉशन डोज़ से प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।

कोविड वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी और एसीएमओ डॉ॰ तीरथ लाल ने कहा है कि बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से लड़ने को जिला स्वास्थ्य विभाग तैयार है। अधिक से अधिक जांच कराकर संक्रमण के प्रसार को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही टीकाकरण व बूस्टर डोज़ का काम तेजी से चल रहा है। वहीं जो लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं, उनकी व उनके संपर्क में आए लोगों की गहन मॉनिटरिंग मेडिकल टीम कर रही है। जनता से यह अपील है की सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।

सतर्क रहें सुरक्षित रहें 

डॉ तीरथ लाल ने कहा कि “विदेश या देश के अन्य राज्यों से यात्रा से वापस आए हुए लोग अपनी कोरोना जांच अवश्य कराएं। जिससे अगर उनमें कोरोना के लक्षण मिले तो उपचार किया जा सके ताकि दूसरे में यह संक्रमण न फैल सके। घर से बाहर निकलें तो मास्क पहनें व सामाजिक दूरी का पालन करें। ढाबा, होटल, रेस्टोरेंट जाने से परहेज करें। बच्चों व बुजुर्गों को भीड़-भाड़ वाले स्थान पर ना जाने दें। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है और उन्होने प्रीकॉशन डोज नहीं लगवाया है तो वह नजदीकी स्वास्थ केंद्र जाएँ व प्रीकॉशन डोज़ लगवाएँ।“

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम