आज नहीं कल मनेगा खुशहाल परिवार दिवस

 


कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (सीएचओ) भी करेंगे दम्पति काउंसलिंग

मिलेंगी परिवार नियोजन की सेवाएं

कौशाम्बी 20 अगस्त 2022 । परिवार नियोजन की सुविधाओं को निरंतर लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से हर माह की 21 तारीख को स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाता हैं जिसे इस बार जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनस सेंटर पर भी मनाया जायेगा | इस दिवस पर लक्षित दम्पति को परिवार नियोजन के बारे में सेवाएं और परामर्श की सुविधा दी जाएंगी | इस दौरान नव विवाहित दंपति तथा तीन या तीन से अधिक बच्चों वाले दम्पति की काउंसिलिंग की जाएगी | साथ ही खुशहाल परिवार के टिप्स दिए जाएंगे। इसकी जानकारी सीएमओ डॉ. सुष्पेंद्र कुमार ने दी |

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिन्द प्रकाश मणि ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर सेंटर पर आने वाले दम्पति को परिवार नियोजन के फायदे बताए जाएंगे। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (सीएचओ) भी  नव विवाहित जोड़ों को परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों, बास्केट आफ च्वाइस पर काउंसिलिंग करेंगे | साथ ही उनकी काउंसिलिंग करते हुए सामान्य जाँच जैसे बीपी, खून, वजन तथा गर्भावस्था की जांच की जाएगी | यदि कोई गर्भवती मिलेगी तो उसका एएनसी में पंजीकरण करते हुए आगे को सेवाएं दी जाएंगी | उन्हें पौष्टिक आहार के बारे में भी बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे दंपति जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं उन्हें आशा कार्यकर्ता प्रेरित कर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर लाएगी | इन दम्पति की काउंसलिंग कर सीएचओ उन्हें परिवार नियोजन के स्थायी साधन (नसबंदी) के लिए प्रेरित करेंगी | तथा राजी होने पर उन्हें सीएचसी पर रेफर कर दिया जायेगा |

इस बार 22 को होगा आयोजन 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला परिवार नियोजन एवं सामग्री प्रबंधक देव प्रकाश यादव ने बताया कि अगस्त माह की 21 तारीख को रविवार होने के कारण इस बार खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन सोमवार 22 अगस्त को होगा। यह आयोजन जिला महिला चिकित्सालय सहित सभी सीएचसी, पीएचसी, शहरी पीएचसी और सभी हेल्थ एंड वेलनस सेंटर पर होगा। उन्होंने बताया कि हेल्थ एंड वेलनस सेंटर पर खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन से लक्षित दंपति को अब परिवार नियोजन की सेवाओं को पाने के लिए दूर के स्वास्थ्य केंद्रों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी |

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम