गोविंदपुर में सास, बेटा बहु सम्मेलन आयोजित

 

गोविंदपुर में सास, बेटा

बहु सम्मेलन आयोजित

 

आयोजन

सवालों का जवाब देकर पंकज गुप्ता रहे प्रथम, गुडिया दूसरे स्थान पर

परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी को मजबूत करेगा यह सम्मेलन

 

प्रयागराज, 6 सितंबर 2022

 

परिवार नियोजन को लेकर जिले का स्वास्थ्य विभाग विविध प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर में मंगलवार को सास बेटा बहु सम्मेलन का आयोजन किया गया। पहले सास बहु सम्मेलन होते थे। परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी को मजबूत बनाने के उद्देश्य से अब सास बहू बेटा सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। आयोजन के दौरान दंपति को परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थाई साधन के प्रयोग और उनके फायदे बताए गए।

 

कार्यक्रम में परिवार नियोजन साधनों का प्रयोग कर रहे दंपति व दूसरे बच्चे के जन्म में उचित अंतर रखने वाले दंपति से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ प्रियंका स्वरुप ने गर्भनिरोधक साधन से जुड़े बारह सवाल किए। सलोरी शुक्ला मार्केट के रहने वाले पंकज गुप्ता ने सभी बारह सवालों के सही जवाब देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसी क्रम में दूसरे स्थान पर गुडिया पत्नी दिनेश कुमार भारती ने 10 सवालों का सही जवाब देकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किए दंपति को डॉ॰ प्रियंका ने जागरूक दंपति पुरस्कार देते हुए सम्मानित किया।

 

सम्मेलन में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ प्रियंका स्वरुप ने बताया कि नवविवाहित दंपति व परिवार नियोजन के साधनों का प्रयोग कर रहे दंपति व बच्चों में उचित अंतर रखने वाले दंपति इस सम्मेलन का खास हिस्सा रहे। परिवार नियोजन से जुड़े सवाल-जवाब प्रतियोगिता व खेल प्रतियोगिता के माध्यम से इन्हें जागरूक किया गया। उन्हें यह बताया गया कि  दो बच्चों के जन्म में पर्याप्त अंतर रखना मां और बच्चे दोनों की बेहतर सेहत के लिए बहुत जरूरी है। जब परिवार पूरा हो जाए तो स्थायी साधन के रूप में नसबंदी का विकल्प चुन सकते हैं ।

 

 

परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरूषों की भागीदारी आवश्यक

पीसीआई इण्डिया के अशरफ हुसैन बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरूषों की भागीदारी बहुत आवश्यक है। महिला नसबंदी की अपेक्षा पुरुष नसबंदी अत्यधिक सरल और सुरक्षित है। अधिकांश जिम्मेदारी महिला पर निर्भर रहती है। शासन की मंशा है कि परिवार की जिम्मेदारी पुरुषों की भागीदारी हो। पुरुषों द्वारा आगे आकर परिवार नियोजन के इस कार्यक्रम को अपनाने के लिए आगे आना होगा। पुरुषों के सहयोग के बिना परिवार नियोजन कार्यक्रम को वांछित सफलता नहीं मिल सकती।

 

कार्यक्रम में स्टाफ नर्स सरिता, एएनएम रवि प्रभा राय, अनुराधा, आशा कार्यकर्ता रेखा देवी, उर्मिला देवी,पूनम कुमारी,कनक, सुमन गौतम  व दंपति सम्मेलन में उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम