विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान एक अक्टूबर से

 विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान एक अक्टूबर से 

दस्तक अभियान की टीम, बताएगी संचारी रोगों से बचाव के तरीके

 

कौशाम्बी- 29 सितम्बर 2022 : जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान की तैयारी पूरी कर ली गई। इसके अंतर्गत अन्तर्विभागीय जिला स्तर व ब्लाक स्तर की बैठक, आशा का प्रशिक्षण, कार्यक्रम की रणनीति आदि सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है। इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुष्पेंद्र कुमार ने दी।


जिला मलेरिया अधिकारी अनुपमा मिश्रा ने बताया कि जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत दस्तक अभियान एक अक्टूबर से शुरू हो रहा है। यह अभियान 31 अक्टूबर 2022 तक चलेगा। 7 से 21 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान आशा, आंगनबाड़ी व आशा संगिनी घर-घर जाकर बुखार, क्षय रोग के लक्षण, खांसी व सांस लेने में दिक्कत वाले रोगियों और कुपोषित बच्चों की लाइन लिस्टिंग कर सूची बनाएंगी। एएनएम सूची को ब्लॉक मुख्यालय भेजेंगी। जांच, उपचार की व्यवस्था के साथ लक्षण युक्त मरीज के लिए नि:शुल्क परिवहन के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था सहित अन्य गतिविधियों पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मच्छर पनपने वाले स्थलों की रिपोर्ट भी आशा देंगी। उन्होंने कहा कि अभियान की जिला स्तर पर प्रतिदिन समीक्षा कर कमियों को दूर किया जाएगा।


विभागों की मुख्य गतिविधियां और जिम्मेदारी


शिक्षा विभाग का कार्य अभिभावकों, शिक्षकों एवं छात्रों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर दिमागी बुखार एवं संचारी रोगों से बचाव हेतु संवेदीकरण करना होगा |  क्लोरिनेशन डेमो पेयजल उबालना, साबुन से हाथ धोना,  शौचालय का प्रयोग करना आदि के बारे में  पोस्टर व निबंध लेखन के माध्यम से छात्रों में जागरूकता फैलाई जाएगी।  दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग  की ओर से कई रोगों के उपरांत दिव्यांग  बच्चों का सर्वे करना उन्हें आवश्यक सहायक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करना एवं जिला पुनर्वास केंद्र का सुदृढ़ीकरण करना रहेगा। नगर विकास विभाग का कार्य शुद्ध पेयजल का प्रयोग, खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था, नालियों की साफ-सफाई, कूड़े का निस्तारण, शहरी क्षेत्रों में छिड़काव एवं फॉगिंग करना होगा । इसकेसाथ ही खुले में शौच से क्षेत्र को मुक्त करना संबंधी विषयों पर मोहल्ला निगरानी समितियों के माध्यम से जागरूकता फैलाना रहेगा। पशुपालन विभाग का कार्य  पालकों को अन्य व्यवसाय अपनाने हेतु प्रेरित करना होगा| सुअर बाड़ों को आबादी से दूर स्थापित करना, साफ-सफाई, कीटनाशक का छिड़काव करना एवं कचरा निस्तारण के बारे में बताया जायेगा | कृषि एवं सिंचाई विभाग का कार्य मच्छररोधी पौधे उगाना, खेतों में चूहे, छछूंदरपर नियंत्रण तथा नहरों एवं तालाबों के किनारे उगी वनस्पतियों की  साप्ताहिक कटाई कराना रहेगा। उद्यान विभाग को सार्वजनिक उद्यान एवं विद्यालयों में मच्छर रोधी पौधों का रोपण करना होगा।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम