विफ्स कार्यक्रम को प्रगति देने के लिए संपन्न हुई एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला

प्रयागराज : पीएसआई- इंडिया संस्था के सहयोग से सीएमओ कार्यालय सभागार में शुक्रवार को मास्टर कोचेस (कमेटी) की बैठक हुई। साथ ही यहां राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) का एक दिवसीय प्रशिक्षण भी हुआ। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी आरसीएच डॉ सत्येन राय के निर्देशन में अर्बन नोडल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रावेन्द्र सिंह ने आयोजन की अध्यक्षता की। 

 

अर्बन नोडल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के साथ ही पोर्टल पर इसकी फीडिंग सही तरह से हो इसकी जिम्मेदारी प्रभारी चिकित्साधिकारी की हैं। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए मास्टर कोचेस से विस्तृत चर्चा की। 

 

बैठक में मास्टर कोचेस ने इस दौरान परिवार नियोजन सेवाएं, टीकाकरण और प्रसव सेवाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। संस्था की कृति ने प्रेजेंटेशन के जरिए मास्टर कोचेस के कार्य को समझाया। टीसीआइएचसी- पीएसआई इंडिया के कृति ने संस्था के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि संस्था 4 वर्षों से शहरी क्षेत्र में परिवार नियोजन कार्यक्रमों को बेहतर बनाने एवं तेजी लाने में पीएसआई संस्था लगातार कार्य कर रही है। अब इसे आगे ले जाने के लिए विभागीय स्तर को मजबूती देने का काम कर रही है। 

 

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का अंतर्गत किशोर व किशोरियों को आयरन फोलिक एसिड की साप्ताहिक गोली बच्चों को स्कूलों एवं ड्राप आउट बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दी जाएगी। 

 

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ निशा सोनकर ने बताया कि बढ़ती उम्र में किशोर किशोरियों के शरीर में आयरन की पूर्ति रहना अतिआवश्यक है।  राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम जिला सलाहकार मनु राय ने बताया कि विफ्स कार्यक्रम अभी ब्लाक स्तर पर संचालित किया जाता था लेकिन इसे शहरी क्षेत्रों में भी शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर किशोर किशोरी को एनीमिया से बचने के लिए विभाग स्कूलों व आंगनबाड़ी के जरिए आयरन फोलिक एसिड दिया जाना सुनिश्चित होगा। उन्होंने शहरी क्षेत्रों के प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों के जरिए इसे संचालित किया जाएगा। 

 

इस मौके पर डीपीएम विनोद सिंह,अर्बन के प्रभारी चिकित्साधिकारी, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, जिला अर्बन समन्वयक अकबर उस्मानी, अशरफा हुसैन, सचिन चौरसिया आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम