निक्षय पोषण योजना व निक्षय मित्र के सहयोग से टीबी मरीज को पूरा पोषण मिल रहा : मुख्य विकास अधिकारी

 

निक्षय मित्र हुए सम्मानित व पोषण किट पाकर टी.बी. मरीजों के खिले चेहरे

टीबी को हराने में पोषण व स्वछता की भूमिका सबसे अहम : जिला पंचायत अध्यक्ष

निक्षय पोषण योजना व निक्षय मित्र के सहयोग से टीबी मरीज को पूरा पोषण मिल रहा : मुख्य विकास अधिकारी

 

प्रयागराज 30  सितंबर 2022: कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में मंगलवार को पोषण आहार वितरण के मेगा अभियान का आयोजन हुआ। जहां 25 टी.बी. मरीजों को पोषण किट का वितरण किया गया व टीबी मरीजों के स्वास्थ्य एवं पोषण का ख्याल रखने वाले छह निक्षय मित्र को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया यह कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ॰ वीके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सिपू गिरी ने निक्षय मित्र के योगदान की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नानक सरन ने किया।

 

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ॰ वीके सिंह ने कार्यक्रम में टीबी मरीजों को संबोधित करते हुए कहा कि “कुपोषण व गंदगी हर बीमारी की जड़ है। बीमारी को हराना है तो अच्छा पोषण शरीर को देना होगा व अपने व्यवहार में स्वछता लानी होगी। टीबी को हराने में पोषण व स्वछता की भूमिका सबसे अहम है। साथ ही टीबी से बचाव के लिए बच्चों को बीसीजी का टीका जरूर लगवाएँ। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत आज इस कार्यक्रम के माध्यम से मैं सभी टीबी मरीजों से यह अपील करता हूँ की सभी टीबी मरीज अपने पोषण का ख्याल रखें व अपनी टीबी की दवा का नियमित सेवन करें।“

 

उन्होने कहा कि “केंद्र व राज्य सरकार के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है। इसी क्रम में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शुरू किए गए स्वैच्छिक कार्यक्रम निक्षय मित्र की मुहिम कारगर साबित हो रही है। टीबी मरीजों के पोषण का ख्याल रखने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निक्षय मित्र ड्रग एशोशिएशन प्रयागराज, एनटीपीसी बारा, एनटीपीसी मेजा, पीजीसीएल बारा, इफ़्को व अन्य सभी निक्षय मित्र का हार्दिक धन्यवाद।

 

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सिपू गिरी ने कहा कि टीबी मरीज इलाज के लिए दवा या पोशा आहार न मिलने की समस्या होने पर वह सीधे मुख्य चिकित्सा अधिकारी या मुझसे शिकायत करें। आज जिन निक्षय मित्रों को सम्मानित किया गया है टीबी मरीज को गोद लेने वाले वह निक्षय मित्र मरीज के संपर्क में रहते हुए उन्हें दवा के नियमित सेवन के लिए प्रेरित कर रहे हैं। साथ ही प्रत्येक माह समय पर टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार देकर लाभवांदित कर रहे हैं। केंद्र सरकार की निक्षय पोषण योजना व निक्षय मित्रों के सहयोग से टीबी मरीज को पूरा पोषण मिल रहा है।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ नानक सरन ने टीबी मरीजों से कहा कि “विभाग निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज के दौरान टीबी मरीजों के बैंक खाते में 500 रुपये प्रतिमाह भेज रही है। जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) को निर्देशित किया है कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जनपद को टीबी मुक्त करने के लिए सर्वप्रथम एक-एक गांव का चयन कर लें और उसे टीबी मुक्त करने का प्रयास करें। टीबी मरीजों के गहन सम्पर्क में रहने वाले उनके पारिवारिक सदस्यों की भी टीबी की जांच कराएं। ताकि टीबी के संक्रमण को समय रहते फैलने से रोका जा सके।

 

कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अमृत लाल, जिला समन्वयक एस॰के सैमसंग, पब्लिक प्राइवेट समन्वयक आशीष सिंह, धीरेन्द्र सिंह, समर, संदीप व जिला क्षय रोग विभाग के समस्त पदाधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम