संयुक्त निगरानी मिशन की टीम ने किया दौरा, फाइलेरिया कार्यक्रम की जानी बारीकियां

कौशाम्बी 18 नवम्बर 2022: संयुक्त निगरानी मिशन की टीम फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति की जमीनी हकीकत को देखने के लिए चार दिवसीय दौरे पर आज जनपद पहुंचीभ्रमण के दौरान टीम अधिकारियों से मिलने के साथ साथ जिला अस्पतालब्लाक एवं गाँवका विजिट कर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी,बीसीपीएम,आशा व मरीजों  से मिलेगी रिकॉर्ड देखेगीदवा स्टाकस्टोर आदि का निरीक्षण करेगी।

पांच सदस्यों की टीम में डॉक्टरएंटोमोलॉजिस्ट व विशेषज्ञशामिल हैं। निरिक्षण टीम मे  डॉ. मधुमिता दोबेडॉ. ज़ॉ लिन,  सोमाली सरकारडॉ सबेरा सुल्तानाडॉ. राहुल जोनल सम्मलित रहे।

 कार्यक्रम के पहले दिन टीम ने जनपद स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक व परिचय कर कार्यक्रम की बारीकियों को जाना साथ ही जिला मलेरिया अधिकारी के डाटा रिकॉर्ड को देखा |

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुष्पेंद्र कुमार ने टीम का स्वागत करते हुए कहा कि टीम के द्वारा दिए सुझावों का स्वागत रहेगा। जनपद और बेहतर कार्य कर सके ताकि जनपद वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मरीजो को मिले इसके लिए सभी स्तर से प्रयास किया जायेगा।

 बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी अनुपमा मिश्रापाथ संस्था के डॉ शाश्वतसीफार संस्था की प्रीती सैनी एवं  शैलेन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम