भूत प्रेत के अंध विश्वाश में न पड़े ,मानसिक परेशानी के लिए चिकित्सीय उपचार जरुरी : सुरेन्द्र चौधरी

 प्रयागराज : जिले में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सुदूर गांवों में भी जागरूकता फैलाई जा रही है। इसी क्रम में डॉ राजेश कुमार, नोडल, एनसीडी सेल, प्रयागराज के नेतृत्व में एक वृहद मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता, दिव्यांगता, प्रमाणीकरण एवं उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोराव में शिविर लगा। यहां ऑन स्पॉट उपचार व प्रमाणीकरण की सुविधा भी थी।

 

शिविर का उद्घाटन एमएलसी सुरेंद्र चौधरी के द्वारा किया गया l उन्होंने कहा कि यदि मानसिक रोगों से सम्बन्धित लक्षण के दिखाई देने पर तत्काल नजदीकी डॉक्टर से उचित इलाज कराए क्योंकि अक्सर लोग अंधविश्वास के कारण मानसिक रोगों को भूत प्रेत से जोड़ देते हैं और डॉक्टर के पास जाने की बजाय नीम हकीम के चक्कर में न सिर्फ समय और पैसा गंवाते हैं और  मरीज के जीवन को भी खतरे में डाल देते हैं ऐसे में चिकित्सीय उपचार बहुत जरुरी हैं |

उन्होंने शिविर में आये  मानसिक रूप से विक्षिप्त मरीजो को ऑनस्पॉट प्रमाण पत्र वितरित किया गयाl   उन्होंने वहां मौजूद मरीजों और उनके परिजनों को आश्वासन दिया कि इस क्षेत्र में स्वास्थ संबंधी संपूर्ण चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त कराने की सफल कोशिश की जा रही है और आगे भी कोशिश जारी रहेगीl

शिविर का कुशल संचालन डॉ विजय पाठक, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,  सोराव द्वारा किया गया उन्होंने अपने क्षेत्र की सभी आशाओं. एएनएम के माध्यम से सोराव क्षेत्र में शिविर की जानकारी दी गयी एवं  कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक परेशानियों  से जूझ रहे मरीजों को शिविर में  प्रतिभाग कराया गया|

डॉ राकेश कुमार पासवान, मनोचिकित्सक ने शिविर में आयें  करीब 20 मरीजों के मानसिक परेशानियों  के निदान एवं उपचार किया तथा नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ ईशान्या राज ने 09 लोगों का ऑनस्पॉट बुद्धि परीक्षण कर मनोवैज्ञानिक परामर्श दिया  

ओम सिंह, जय शंकर पटेल, तथा शैलेश कुमार, संयुक्त रूप से मानसिक रोगों के विभिन्न प्रकारों के बारे में जानकारी दी, मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के तरीके बताएं  तथा दवाई की अहमियत आदि की जानकारी दी l

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम