चारी रोगो से बचाव के लिए विभाग अपने स्तर पर हर प्रयत्न कर रहा

 कौशांबी 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 7 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 तक दस्तक अभियान के तहत संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान संपन्न हुआ । “स्वास्थ्य विभाग व अन्य महकमों के समनव्य से विशेष संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान जनपद के सभी गांव व शहरी क्षेत्र के गली मोहल्लों में बृहद स्तर पर चलाया गया है। अभियान के बाद भी संचारी रोगो से बचाव के लिए विभाग अपने स्तर पर हर प्रयत्न कर रहा है। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ सुष्पेंद्र कुमार का |



जिला मलेरिया अधिकारी अनुपमा मिश्रा ने बताया कि “अभियान के सम्पन्न होने के बाद भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दिशा-निर्देशन में जिला मलेरिया विभाग अन्य विभागों के समन्वय से संचारी रोगों से लड़ने के लिए प्रयासरत है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और टीकाकरण के लिए संचालित दस्तक अभियान में कुपोषित बच्चों की पहचान, टीकाकरण, दस्त रोग, मां के दूध के फायदे, निमोनिया की पहचान, एनआरसी और एसएनसीयू से डिस्चार्ज बच्चों के फॉलोअप संबंधी गतिविधियां कर रहा है। सभी जनपदवासियों से यह निवेदन है की अपने घर के आस पास गंदा पानी इकट्ठा न होने दें, इधर-उधर कूडा-कचरा व गंदगी न फैलायें, खुले मैदान या खेतों में शौच न करें। हाथ धोना, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। अपने आस-पास बरसात का पानी न एकत्र होने दें। ताकि डेंगू, मलेरिया, होने वाली समस्त संचारी रोगों से बचा जा सके।


दस्तक अभियान उपलब्धि


जिले में 7 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चले दस्तक अभियान में 1548 क्षेत्रीय आशाओं जो प्रशिक्षण दिया गया। जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आशा को 320969 घरों पर दस्तक देना था। अभियान के दौरान कुल 1437 मातृ बैठक का आयोजन हुआ। एईएस पर चर्चा के लिए 887 वीएचएनडी दिवस आयोजित कराए गए। वहीं 613 वी०एच०एन०सी० बैठक सम्पन्न हुईं। 


दस्तक अभियान के अंतर्गत आशाओं ने कुल 319226 घरों पर दस्तक दी। इसकी उपलब्धि 99.46% रही है। क्लोरिनेशन डेमो स्थल की संख्या अभियान का लक्ष्य 742 के सापेक्ष 788 यानि 106.20% उपलब्धि रही। 7 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक सम्पूर्ण अभियान में कुल फीवर ट्रैकिंग में कुल 1154 लोगों में बुखार के लक्षण मिले। 1151 मलेरिया रोग हेतु स्लाइड/आर०डी०टी० किट से जांच के लिए भेजे गए। इसमें से 7 मलेरिया धनात्मक मिले। क्षय रोग के लक्षण युक्त 126 व कोविड-19 के 973 व्यक्तियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए। अभियान के अंतर्गत जनपद में 186 कुपोषित बच्चे चिन्हित किए गए। इनमें से 98 बच्चों को उपचार के लिए संदर्भित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम