शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

प्रयागराज  : मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में आयोजित राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शहरी स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक संपन कि गई | बैठक का आयोजन पीएसआई इंडिया के सहयोग से आरसीएच व परिवार नियोजन के नोडल डॉ सत्येन्द्र राय व डॉ॰ रावेन्द्र कुमार अध्यक्षता में आयोजित हुई। 

स्वास्थ्य विभाग जनपद के शहरी क्षेत्र में जल्द ही 48 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने की तैयारी में है। इसके लिए विभाग डूडा व नगर निगम के सहयोग से उचित स्थान की तलाश कर रहा है। यह स्वास्थ्य केंद्र चार कमरों का होगा इसके बनने से क्षेत्र के लोगों को सुलभ माध्यम से हर प्रकार की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएँ सहूलियत से मिल सकेगी।

आरसीएच व परिवार नियोजन के नोडल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्येन्द्र राय ने कहा कि संयुक्त एफर्ट से हर कार्य  संभव  हैं तभी हम सब एक प्लेटफार्म पर मिलकर स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण को और बेहतर कर सकेंगे | उन्होंने कहा कि जनपद के लिए नए बन्ने वाले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का चयन कार्य भी लगभग पूरा किया जा चुका हैं और जल्द ही इन पर  स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी |

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रावेन्द्र कुमार ने कहा कि स्थान को तलाशने कि प्रक्रिया बहुत तेजी से चल रही हैं। अभी 31 स्थानों का चयन भी कर लिया गया है। शेष स्थानों की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है।

डॉ रावेन्द्र कुमार ने कहा कि यदि यूएसएनडी सत्र पर सयुक्त विजित करके और बेहतर रिजल्ट आएगा उन्होंने कहा कि  जिस दिन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार वितरण किया जाये उस दिन वहां पर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी विभाग मौजूद रहे ताकि पोषाहार लेने आये लोगो को भी स्वास्थ्य के मुद्दों जैसे परिवार नियोजन, किशोरी स्वास्थ्य मातृत्व स्वास्थ्य से जुडी सेवाएँ भी दी जा सके |

इन मुख्य बिंदुओं पर बनी रणनीति 

शहरी क्षेत्र की मलिन बस्तियों में रहने वाले लोग व समुदाय के आखरी व्यक्ति तक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं को पहुंचाने के लिए 48 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जाने की योजना की तैयारियों की रणनीति तैयार की गयी। इसके अंतर्गत जनपद में 96 मलिन बस्ती क्षेत्रों का चयन हुआ है इसके आस-पास के क्षेत्र में ही स्वास्थ्य केंद्र के लिए जगह तलाशी जा रही है। साथ ही शहरी क्षेत्र में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जरिए सभी किशोर-किशोरियों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के प्रति सुधार में शिक्षा विभाग व आईसीडीएस एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से किस प्रकार कार्य किया जाए इस पर चर्चा हुयी। 

बैठक में पीएसआई इंडिया से कृति पाठक व अशरफ हुसैन अंसारी व सहयोगी संस्थाओं में शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, यूनिसेफ, नगर निगम, डूडा व सीफार के प्रतिनिधि मौजूद रहे


Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम