टीकाकरण बढ़ाने के लिए डाटा ऑपरेटर हुए प्रशिक्षित

 

टीकाकरण बढ़ाने के लिए डाटा ऑपरेटर हुए प्रशिक्षित

दिए गए प्रमाण पत्र

प्रयागराज,  :नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के बेहतर प्रबंधन एवं सुदृढ़ीकरण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में सभी डाटा ऑपरेटर के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नानक सरन ने की। यह आयोजन स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान और क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिशिएटिव (चाई) के सहयोग हुआ।

कार्यशाला में सभी ब्लॉक के डाटा ऑपरेटर का क्षमतावर्धन किया गया। इस दौरान नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में सुधार लाने व कार्यक्रम के और बेहतर प्रबंधन पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। बाद आयोजन में शामिल ऑपरेटर्स को प्रमाण पत्र भी दिए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नानक सरन ने सभी को कुशलतापूर्वक कार्य करने व नियमित टीकाकरण को गति प्रदान करने से संबंधित निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेहतर भविष्य के लिए मां और बच्चे का नियमित पूर्ण टीकाकरण बहुत आवश्यक है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ तीरथ लाल  ने बताया कि नियमित टीकाकरण में सुधार लाने के लिए बच्चो व माताओं को जानलेवा बिमारियों से बचाने का सबसे सशक्त माध्यम नियमित टीकाकरण  है। स्वास्थ्य विभाग शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी डाटा का संकलन कर बेहतर कार्य योजना बना कर लक्ष्य प्राप्ति कर सकते है। तभी  नियमित टीकाकरण सेवाओं के परिणाम और बेहतर आएंगे | और अपने डेटा का रिव्यु अवश्य करे तभी बेहतर परिणाम दिखेंगे |

कार्यशाला में  क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिशिएटिव (चाई) संस्था के राज्य टीम  प्रतिनिधि तौहीद अहमद ने ई कवच, डाटा टूल और एच एम आई एस पर विस्तार से चर्चा किया. व जिला प्रतिनिधियों द्वारा डेटा सम्बंधित सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक प्रजेंटेशन के द्वारा प्रशिक्षण किया गया ।

चाई संस्था के आज़म एवं मनीष ने टीकाकरण कार्यक्रम में आ रही कठिनाइयों पर विस्तार से चर्चा की और डाटा फीडिंग के लिये सही तरीका बताया उन्होने कहा कि टीकाकरण से बच्चो और माताओं को बीमारियों से बचाया जा सकता है , जिसके लिए  डाटा का सही एनालसिस कर टीकाकरण कार्यक्रम को और बेहतर बनाया जा सकता है।

प्रशिक्षण में डीपीएम विनोद सिंह  यूनिसेफ से अमर सिंह , आर आई.डाटा ऑपरेटर अमित कुशवाहा डॉ. कनिका सीफार व सभी ब्लॉक व जिला स्तरीय डाटा हैंडलरस मौजूद रहे |

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम