Posts

Showing posts from March, 2021

आयुष्मान योजना: नहीं बनवाया है तो बनवा लीजिये फ्री गोल्डन कार्ड

Image
  प्रतापगढ़ 25 मार्च 2021: प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत अभियान के तहत योजना के चयनित लाभार्थियों का गोल्ड कार्ड बनाए जाने के लिए जनपद में 10 से 24 मार्च 2021 तक आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित कर 22,345 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये गए | स्टेट से आये निर्देश के तहत अभियान को आगे 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया हैं । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के श्रीवास्तव ने बताया आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत अब तक 2 लाख लाभार्थियों के कार्ड बनाये जा चुके हैं और निरंतर कार्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही हैं | गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी सीएससी सेंटर पर या फिर आयुष्मान भारत के सूची अस्पतालों में गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड या आयुष्मान योजना का लाभार्थी पत्र और फोटो की आवश्यकता होती है । आयुष्मान भारत कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉक्टर सुधाकर ने बताया कि अभियान को जिला विकास अधिकारी अश्विन कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देश पर कार्यक्रम को युद्ध स्तर पर किया गया हैं | जिले में सभी जन सुविधा केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला चिकित्सालय में नि:शुल्क...

टीकाकरण कराने के बाद अपना निशुल्क प्रमाणपत्र लेना ना भूलें

Image
प्रयागराज: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि कोरोना का पहला टीका लगने के समय ही अस्पताल से प्रमाण पत्र लेना चाहिए| यह प्रमाण पत्र हार्ड कॉपी या ऑनलाइन नि:शुल्क लिया जा सकता है| यदि कोई अस्पताल नि:शुल्क प्रमाणपत्र देने में आनाकानी करे, तो इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 1075 पर की जा सकती है। टीकाकरण का प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा सरकार द्वारा कोरोना टीकाकरण को लेकर जारी की गई नई गाइड लाइन के अनुसार एक अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके तहत 1 जनवरी 1977 से पहले जन्मे सभी लोगों को टीकाकारण अभियान में शामिल किया जाएगा । यह लोग कोविन पोर्टल पर पहले से ऑनलाइन पंजीकरण कराकर या टीकाकरण केंद्र पर पंजीकरण कराकर कोरोना का टीका लगवा सकते हैं। इसके बाद उन्हें टीकाकरण प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा । प्रमाणपत्र, उसकी सॉफ्ट कॉपी या लिंक ज़रूर दे मंत्रालय के अनुसार हर लाभार्थी के लिए यह प्रमाणपत्र लेना ज़रूरी है क्योंकि इस पर टीकाकरण की तिथि और वैक्सीन का नाम अंकित होता है, जिसके आधार पर लाभार्थी को टीके की दूसरी डोज़ दी जाएगी। सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट अस्प...

कोरोना से बचने हेतु दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी- डॉ. पी.एन चतुर्वेदी

Image
  कौशाम्बी   : एक वर्ष से कोविड-19 महामारी की समस्या से जनपद वासी जूझ रहे हैं । जनपद ही नहीं बल्कि पूरा देश एक अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है। इस महामारी से बचने के लिए 2 गज की दूरी और मास्क जरूरी है । इसको नजरअंदाज करना घातक हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में कोरोना टीका का अभियान चलाया जा रहा है। 16 जनवरी से 24 मार्च 2021 तक 7078 लोगों को कोरोना टीकाकरण से आच्छादित किया गया है। बावजूद इसके अभी भी करोना संकट टला नहीं है ।ऐसे में हम सभी को सावधानी व सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। जिससे करोना को मात दिया जा सके। कोरोना की दूसरी लहर ने पांव पसारना शुरू कर दिया है इसको लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पी.एन चतुर्वेदी बताते हैं कि जनपद में 22 मार्च 2020 से 21 मार्च 2021 तक 3,71,269 लोगों का सैंपल लिया गया जिसमे सभी की जाँच रिपोर्ट आई । जिसमें से 2270 लोग करोना पॉजिटिव पाए गए ।जबकि 2440 लोगों ने कोरोना को मात दिया और 27 लोगों की मौत हो गई। वर्तमान समय में जिले में 2 एक्टिव केस हैं ।उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना प्रसार रुके इसको लेकर स्वास्थ...

प्रयागराज के नैनी में "अंदाज़ पोएट्री वोल 2.0" कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Image
  प्रयागराज:  दिनांक 21 मार्च, दिन रविवार को क्रियेटिव संगम इवेंट व अंदाज़ पोएट्री ग्रुप द्वारा अपेक्स आई॰टी॰आई कॉलेज में ' अंदाज़ पोएट्री ओपन माइक वॉल्यूम 2.0 'का आयोजन हुआ। इसके अंतरगत कविताएं, शायरी, हास्य एवम् संगीत का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मुंबई से आए साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त पवन तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। औद्योगिक थाना प्रभारी  जितेन्द्र सिंह,पूर्व एसडीएम जे पी मिश्रा, अभिनव उपाध्याय तथा अपेक्स कॉलेज के मालिक योगराज मिश्रा  बतौर विशिष्ठ अतिथि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन शुभम दुबे ने किया, वरिष्ठ पत्रकार रामजी केसरवानी एवम् विनोद केसरवानी पत्रकार अतिथि रहे। दूर - दूर से आए युवा कवियों ने जमकर भाग लिया साथ ही फीचर पोस्ट के तौर पे आशुतोष प्रसिद्ध, मो० सद्दाम, संक्षेप बरनवाल, देवव्रत देवा एवम् उत्कर्ष सिंह दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया और महफ़िल लूट लिया। कार्यक्रम के आयोजक एवम् अंदाज़ पोएट्री के संस्थापक विजेन्द्र पाठक ने अतिथि एवम् समस्त कवियों और पत्रकारों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। टीम अंदाज़ की तरफ से रितेश चौरसिया, अभिनव कुशवा...

पोषण पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित गोष्ठी के माध्यम से किया गया जागरूक

Image
  कौशाम्बी :   पोषण पखवाड़े के अंतर्गत विविध गतिविधियां संचालित की जा रही है । जिसके अंतर्गत आज जनपद में ब्लाक स्तरीय पोषण गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जनपद के चायल ब्लाक पर ब्लाक स्तरीय गोष्ठी का आयोजन बाल विकास परियोजना अधिकारी सुदीप्ता जायसवाल ने किया जिसमे चायल के विधायक संजय गुप्ता खण्ड विकास अधिकारी रवि शंकर त्रिपाठी सहित ब्लाक स्तरीय अधिकारीयों ने प्रतिभाग किया | कार्यक्रम में कई विभागों ने स्टाल लगाकर कार्यक्रम में आये लोगो को उनके बारे में जागरूक किया बाल विकास पुष्टाहार विभाग की ओर से बाल विकास परियोजना अधिकारी सुदीप्ता जायसवाल ने पोषण सम्बन्धी जानकारी दिया उनके द्वारा विभाग की तरफ से कई स्टाल लगाये गए जिसमे पुष्टाहार से विभिन्न प्रकार के व्यंजन को दिखाया गया साथ ही लाभार्थियों के पोषण के बारे में जानकारी दी | आंगनबाड़ी केन्द्रों पर की शिक्षा के लिए पाठ्य सामग्री को भी प्रदर्शित की | शिक्षा विभाग के सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार मिशन प्रेरणा के बारे में लोगों को बताया और शिक्षा सम्बन्धी सामग्री चार्ट पोस्टर एवं स्टाल भी लगाया | श्रम विभाग ने सहयोगी संस...

मास्क के प्रयोग से कम हुए टीबी संक्रमण के मामले : सीएमओ

Image
  प्रयागराज: जिला क्षय रोग अधिकारी के सभागार में सोमवार के दिन मीडिया कार्यशाला का आयोजन हुआ। 24 मार्च को होने वाले विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में क्षय रोग उन्मूलन के प्रयास, उपलब्धियों, चुनौतियों व आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रभाकर राय ने बताया कि जनपद में क्षय रोग को लेकर अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक स्तर पर जागरूकता एवं मरीज खोजी अभियान चलाए गए हैं। हर व्यक्ति स्वछता के पैमाने पर अपने दैनिक जीवन में सफल तौर पर खरा उतरेगा तो टीबी को हराना आसान हो जाएगा। मास्क के प्रयोग से टीबी संक्रमण के मामले कम हैं। पर हमें यह समझना होगा कि टीबी के इलाज में जरा सी लापरवाही मरीज के जीवन को मुसीबत में डाल सकती है। डॉ. राय ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में "2025 तक टीबी मुक्त भारत" बनाने के लिए एवं विश्व क्षयरोग दिवस पर ‘द क्लॉक इस टिकिंग’ मतलब घड़ी लगातार चल रही है, थीम के साथ मनाया जायेगा। हमारा प्रयास केंद्र सरकार के निर्धारित लक्ष्य 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाना है। इसके लिए सरकारी तथा गै...

फाइलेरिया उन्मूलन- नाइट ब्लड सर्वे का आज आखिरी दिन

Image
  प्रयागराज: फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आई.डी.ए कार्यक्रम के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए स्वास्थ विभाग की टीम ने चिन्हित साइट्स पर 4 मार्च से सर्वे अभियान शुरू किया थाI नाइट ब्लड सर्वे का आज आखिरी दिन है। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग ने सभी साइट्स से 500 ब्लड सैंपल का लक्ष्य रखा थाI कल तक हुए नाईट ब्लड सर्वे में सभी साइट से 500 से अधिक ब्लड सैंपल लिए गएI सी.एम.ओ. डॉ. प्रभाकर राय व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एन. सिंह के निर्देशन में संचारी रोग नियंत्रण के नोडल अपर निदेशक वाई.के. पाठक व जिला मलेरिया अधिकारी के.पी. द्विवेदी समेत संबन्धित ब्लॉक के अधीक्षकों ने गाँव-गाँव जाकर नाइट ब्लड सर्वे का औचक निरीक्षण किया। अधिकारीयों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवा के ग्राम गोताण व सैदाबाद के ग्राम खेरुआ में एंटीलार्वा के छिड़काव व आशा एवं एएनएम के माध्यम से दस्तक अभियान के लिए डोर-टू-डोर कार्य की जमीनी हकीकत को जाना व टीम में लगे स्वास्थ कर्मियों से उनके अनुभव एवं कार्य प्रणाली पर जानकारी ली। जिला मलेरिया अधिकारी के.पी. द्विवेदी ने बताया कि स्वास्थ टीम अपने प्रयास से लक...

डॉ सुमेधा द्विवेदी को अंग्रेजी में पीएचडी की उपाधि मिली

Image
  लखनऊ : डॉ सुमेधा द्विवेदी ने अंग्रेजी साहित्य के अंतर्गत "कल्चरल ट्रोप्स ऑफ़ कंटेंपरेरी पारसी कम्युनिटी: अ सिलेक्ट स्टडी ऑफ पारसी फिक्शन" विषयक अपना शोध कार्य डॉ अलका सिंह, शिक्षक, राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के शोध निर्देशन में अपनी शोध पूरा किया। शोध के विषय को ध्यान में रखते हुए पारसी समुदाय से संबंधित सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास एवं उनकी जनसंख्या से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत एवं गहन विवेचना , अध्ययन की प्रस्तुति की गई है। शोध के दौरान सुमेधा द्विवेदी ने देश के विभिन्न भागों, पुस्तकालयों, पारसी कम्युनिटी से संबंधित स्थानों का दौरा किया और पारसी समुदाय के विशिष्ट व्यक्तियों का साक्षात्कार भी शामिल किया। अंग्रेजी विषय के इस पीएचडी में समाजिक, सांस्कृतिक पहलुओं के साथ साथ पारसी कम्युनिटी सम्बन्धित विधिक संवादों, सम्बन्धित जजमेंट इत्यादि पर भी चर्चा की है। अपने शोध सामग्री के गहन चिंतन, अध्यन और विभिन्न शोध प्रविध के परिणाम स्वरूप यह बताया है कि पारसी समुदाय हमारे देश की बहुत ही महत्वपूर्ण एवं देशभक्त अल्पसंख्यक समुदाय है जिसकी जनसंख्या लगातार कम ...

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में प्रथम स्थान पर कौशाम्बी

Image
  कौशाम्बी  : पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और समुचित पोषण के उद्देश्य से जनवरी 2017 में पूरे देश में शुरू की गयी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में उत्तर प्रदेश ने कीर्तिमान स्थापित किया है । चार साल में इस योजना के तहत 33 हज़ार 904 महिलाओं का पंजीकरण कर सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली व धात्री महिला को तीन किश्तों में 5000 रूपये प्रदान किये गए हैं। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना कार्यक्रम के नोडल डॉ. अरुण कुमार आर्या ने बताया कि योजना की शुरुवात 2017 जनवरी में हुई हैं और तब से अब तक 33 हज़ार 904 महिलाओं का पंजीकरण किया गया हैं और 2020-21 के दौरान 9970 पंजीकरण किये गए जिसके तहत महिलाओं को योजना का लाभ मिल रहा हैं उन्होंने बताया कि प्रदेश में जनपद कौशाम्बी का छटवां स्थान हैं और मंडल में यह प्रथम स्थान पर हैं | योजना में आशा कार्यकर्ताओं की भी अहम् भूमिका रही, समुदाय तक योजना के प्रचार-प्रसार और लाभार्थी को चिन्हित कर योजना के तहत पंजीकरण कराने में उन्होंने भरपूर प्रयास किया । इस तरह सभी के सम्मिलित प्रयास से उपलब्धि...

पोषण पंचायतों के आयोजनों के साथ-साथ ग्राम स्तर पर होंगे जनजागरूकता प्रयास

Image
   कौशाम्बी  :   पखवाड़े का पोषण आयोजन कर विविध गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इस संबंध में राज्य पोषण मिशन के निदेशक कपिल सिंह ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और मुख्य विकास अधिकारियों को पत्र निर्गत किया है। कार्यक्रमों की श्रंखला में पोषण पंचायतों के आयोजन के साथ-साथ ग्राम स्तर पर जनजागरूकता के प्रयास होंगे। इन कार्यक्रमों में पांच अलग-अलग विभाग आपसी समन्वय के साथ प्रतिभाग करेंगे। आकांक्षी जनपदों के लिए विशेष कार्यक्रम का दिशा-निर्देश है।  कौशाम्बी ब्लाक से कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि जनपद को कुपोषण से दूर करने के लिए इस मुहीम का सब सहयोग करे और अपने बच्चे महिलाओं को पौष्टिक एवं संतुलित आहार अवश्य दे | जिसमे आपका सहयोग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करेगी | बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश गुप्ता ने बताया कि पूरे जनपद में आज से पोषण पखवारे का शुभारम्भ किया गया हैं इसे जनपद के सभी 1775 केन्द्रों पर मनाया जायेगा। जिसकी शुरुवात की गयी हैं पोषण पखवाड़े के दौरान विभाग 22 मार्च को फूड एंड न्यूट्रिशन फारेस्ट्री एंड प...

कोविड-19 महामारी के ऑकड़ों कि समीक्षा रिपोर्ट सार्वजनिक

Image
  प्रयागराज : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० प्रभाकर राय व जिला सर्विलान्स अधिकारी डॉ० राहुल सिंह ने जनपद में कोविड-19 महामारी के ऑकड़ों कि समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार की है। जिसमें पाया गया कि अब तक जनपद में कुल 11,35,335 लोगों का कोविड-19 टेस्ट किया गया है। इसमें 29394 लोग पॉजीटिव मिले हैं। रिपोर्ट पर नजर डालें तो कुल किये गये टेस्ट के सापेक्ष में पॉजीटिव पाये गए व्यक्तियों का प्रतिशत मात्र 2.58 रहा है। इसके साथ ही पॉजीटिव हुए व्यक्तियों में मृत्यु का प्रतिशत मात्र 1.39 दर्ज किया गया है। जो कि अनुमानित मानक 02 प्रतिशत से भी कम है। सुविधाओं से युक्त सभी प्रकार के एल 1, एल- 2, एल -3 चिकित्सालयों से 7189 व्यक्ति स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं होमआईसोलेशन में 21756 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। होमआईसोलेशन में स्वस्थ हुये व्यक्तियों का ग्राफ प्रतिशत 99.90 रहा है। इसके साथ बीते 35 दिनों से जनपद में कोविड-19 संक्रमण से कोई भी मौत नहीं हुयी है। एक मार्च को कोविड-19 टेस्ट के लिए कुल 48122 सैम्पल लिये गए। इसमें 32922 ऐन्टिजन टेस्ट, 13764 आर०टी०पी०सी0आर० टेस्ट व 1436 टेस्ट किये गये। इसमें केवल 74...

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर "आजादी का अमृत महोत्सव" का आग़ाज़

Image
   लखनऊ :  डॉ राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर "आजादी का अमृत महोत्सव" बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर "राष्ट्रधर्म एवं राष्ट्रवाद" विषय पर विशेष संगोष्ठी का बहुत ही सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. एस. के. भटनागर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । इस अवसर पर डॉ. ए. पी. सिंह, डॉ. अलका सिंह, डॉ. कुलवंत सिंह, डॉ. वैदुर्य जैन, डॉ. सुमेधा द्विवेदी, सुश्रीभव्या अरोड़ा, सुश्री शिवांगी तिवारी, सुश्री स्वर्णा यति, ने अपने विचार व्यक्त किए ।   कुलपति महोदय प्रोफेसर एस. के. भटनागर जी ने संविधान के प्रस्तावना की चर्चा करते हुए उसके महत्व पर प्रकाश डाला एवं राष्ट्र धर्म को संविधान धर्म के समकक्ष रखते हुए संविधान पालन के महत्त्व पर जोर दिया। प्रोफेसर ए. पी. सिंह जी ने राष्ट्रधर्म एवं राष्ट्रवाद के गुण बिंदुओं पर चर्चा की। इस कार्यक्रम का संचालन मिलिंद राज आनंद जी ने सफलतापूर्वक किया। उन्होने देश में मनाए जा रहे आज़ादी की ७५ वें वर्षगांठ के परिपेक्ष्य में अमृत महोत्सव पर राष्ट्रवाद ...

महिलाओं व बच्चों के कल्याण के लिए सरकार की नई पहल शुरू

Image
   प्रयागराज :  महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की सभी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सरकार ने नई पहल की है। इसके तहत अब महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की योजनाओं को तीन वृहद परियोजनाओं में समाहित कर संचालित किया जाएगा, जिसमें मिशन पोषण 2.0, मिशन वात्सल्य एवं मिशन शक्ति शामिल होंगे। मिशन शक्ति महिला व बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित सभी मिशन व योजनाओं का कंनर्वजेंस प्रोग्राम है। इसी में मिशन पोषण 2.0, मिशन वात्सल्य तथा मिशन सक्षम आंगनबाड़ी को शामिल किया गया है। देश में लगभग 68 फीसद आबादी महिलाओं एवं बच्चों की : वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार देश में 67.70 फीसद आबादी सिर्फ महिलाओं एवं बच्चों की ही है। देश के सतत एवं न्यायसंगत विकास के लिए महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा एवं उनका सशक्तिकरण बेहद जरुरी है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय एक सुरक्षित माहौल में बच्चों की खुशहाली और सुपोषण सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है। इसके साथ ही महिलाओं को सशक्त करने के लिए सुलभ, सस्ता, विश्वसनीय एवं सभी तरह के भेदभाव एवं हिंसा मुक्त माहौल प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। महिला एव...

सिविल लाइंस में महिला सुरक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न

Image
  प्रयागराज :  आज सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल की महिला शाखा वा सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह के साथ महिला सुरक्षा समिति की बैठक की गई इस बैठक में महिलाओं की सुरक्षा संबंधी तमाम बातों पर विचार विमर्श कर चर्चा की गई साथ ही साथ महिलाओं के ऊपर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ़ कार्यवाही का असवासन भी दिया गया । महिला सुरक्षा समिति कार्यक्रम के इस कार्यक्रम में सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज जायसवाल सचिव अमित सिंह, बबलू उपाध्यक्ष विशाल कनौजिया उपाध्यक्ष अवंतिका टंडन, कीर्ति जायसवाल ,रूपाली अवस्थी, मीना सिंह, ज्योति यादव, लकी श्रीवास्तव,मोनिका गौड़, चंदा सिंह, रश्मि यादव, रविंदर बर्डी मौजूद रहे ।
Image
  लखनऊ : डॉक्टर राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पेप टॉक शीर्षक से विशेष व्यख्यान आयोजित किये ,जिसमे ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्र, शिक्षक, अधिकारी, एवं कर्मचारी जुड़े । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रोफेसर सुबीर भटनागर ने महिला सशक्तिकरण की प्रक्रिया में भारतीय ज्ञान दर्शन के प्राकर्तिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थाओं में निहित मानवीय मूल्यों की संरचना पर चर्चा किया । उन्होंने अपने अभिभाषण में महिलाओं के सम्मान एवं सुरक्षा हेतु कानूनी पहलुओं पर भी चर्चा की । इस अवसर पर उपस्थित मुख्य वक्ताओं में शिल्पा गुअल, इंडियन डिफेन्स एस्टेट्स सर्विस अधिकारी , मेजर गुंजन गुप्ता, एक्स इंडियन आर्मी अफसर एवं ऑपरेशन रक्षक, जम्मू और कश्मीर,अपने साहसी नेतृत्व के लिए राष्ट्रपति मैडल से सम्मानित , और टाइम्स ऑफ़ इंडिया, राष्ट्रीय दैनिक की लखनऊ एडिटर राशि लाल ने विचार प्रस्तुत किये। वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण की परिपेक्ष्य में वीमेन इन लीडरशिप रोल्स एवं वीमेन इन पब्लिक अफेयर्स पर चर्चा करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया।...

महिलाओं को भयमुक्त वातावरण देने के लिए केंद्र व राज्य सरकार प्रतिबद्ध :सिद्धार्थ नाथ सिंह

Image
  प्रयागराज  : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को जनपद के सीएवी इण्टर कालेज में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं व बालिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके बाद उन्होने विभिन्न विभागों के स्टॉल पर जाकर उनकी योजनाओं व व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रांगण में ऑनलाइन माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए महिलाओं और बेटियों के उत्कृष्ट कार्यों को उल्लेखित करते हुए उनके हौसले को सराहा। इसके बाद जनपद के विभिन्न विभागों में नवाचार व अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं को विशिष्ट अतिथियों ने सम्मानित किया । महिला शक्ति के संदेशों से जुड़े हुए अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम में जिलाधिकारी, समेत विभिन्न विभागों के आला अफसरों के साथ मंच पर सांसद भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का निर्देशन सीडीओ प्रयागराज के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम को मिशन शक्त...

जग को जन्म देने वाली को नारी शक्ति को मेरा प्रणाम - इंदल मौर्य

Image
  दिल्ली - अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूरा विश्व नारी शक्ति को सराह रहा है, हर जगह उनके सम्मान की बात की जा रही है। उसी क्रम में लीलावती ग्रुप के चेयरमैन इंदल मौर्य जी ने नारी शक्ति को नमन करते हुए उन्हें हर क्षेत्र में पुरुषों के बराबर अवसर एवं सम्मान देने की बात करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा हर नारी किसी न किसी पुरुष की सफलता की कुंजी होती है चाहे वो माँ के रूप में, बहन के रूप में, या फिर पत्नी के रूप में आकर हमें सफलता की ओर ले जाती है। मेरे भी जीवन में पहले मेरी माँ व अब मेरी पत्नी हर कदम मेरा साथ देती हैं व मुझे सही दिशा में कार्य करने हेतु प्रेरित करती हैं। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मैं सभी माताओं बहनों को मेरी ओर से ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।

अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बालिका रैली का आयोजन

Image
  प्रयागराज : जनपद में 08 मार्च को 'अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बालिका रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारम्भ खुद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रभाकर राय, एवं नोडल/अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पीसीपीएनडीटी डा0 ए0के0 तिवारी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। यह बालिका रैली मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय से होते हुए कटरा चौराहे कि ओर से होकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के करीब स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर समाप्त हुयी। रैली में राम निहोरा पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, फाफामऊ एवं कर्मा पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट घूरपुर में अध्ययनरत महिलाओं एवं आईसीटीसी काउन्सलर द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली में कन्या भ्रूण हत्या रोकने पर विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखी तख्तीयों के साथ महिलाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अल्ट्रासोनोलाजिस्ट एवं महिला संगठन द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक के दौरान डा० प्रभाकर राय ने बैठक में कहा कि महिला दिवस एक ही दिन क्यों मनाया जाता है हमें महिलाओं का प्रत्येक दिन सम्मान करना चाहिये। सभा के अन्त में...

"बोल नारी"सेगमेंट से महिलाओं को डिजिटली मज़बूत बनाने का लिया संकल्प-सोना मिश्रा

Image
   लखनऊ :  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूरे विश्व में महिलाओं को सम्मानित किया गया लेकिन यह भी एक इत्तेफाक था कि महिलाओं के उत्थान एवं प्रगति के लिए महिला वर्ग की भागीदारी कम और पुरुष वर्ग की भागीदारी अधिक रही। हालांकि कुछ गिनी-चुनी महिलाओं ने भी आगे आकर महिलाओं के विकास के लिए कुछ संकल्प लिए और उन गिनी चुनी महिलाओं में से एक हैं लखनऊ इंदिरा नगर निवासिनी सोना मिश्रा। सोना मिश्रा पेशे से एक यूट्यूबर हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल पर हेल्थ और ब्यूटी से संबंधित जानकारी देती हैं। उनका मानना है कि बदलते वक्त के साथ महिलाओं को न सिर्फ अच्छी शिक्षा की ज़रूरत है बल्कि तकनीकी और डिजिटल तौर पर भी मज़बूत होने की आवश्यकता है। सोना मिश्रा पिछले एक साल से लगातार यूट्यूब पर अपने चैनल सोना मिश्रा टिप्स के माध्यम से महिलाओं को बिना पैसा खर्च किए घरेलू चीज़ों से सुंदरता निखारने एवं शारीरिक तौर पर मज़बूत होने के टिप्स देती आ रही हैं । यही वजह है कि आज हजारों महिलाएं उनके चैनल से जुड़ चुकी हैं। हालांकि सोना मिश्रा का कहना है कि वह यहीं तक सीमित नही रहना चाहती हैं यही वजह है कि उन्होंने अं...

महिलाओं बच्चियों को स्वालंबी बनाना मेरा सपना : उमा साहू

Image
   कौशाम्बी :   महिला कल्याण विभाग प्रोबेशन कार्यालय में कार्यरत हैं | डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर के पद से महिलाओं को जागरूक करने का कार्य करती हैं | स्कूल कॉलेज ग्राम स्तर पर महिलाओं को बच्चियों को कानून व्यवस्था हेल्पलाइन नंबरो 1098, 1090, 112, 1076, 108, 181, जानकारी प्रदान करना हैं | सभी विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी देना जैसे महिला कल्याण विभाग से रानी लक्ष्मी बाई सम्मान कोस, विधवा पेंशन, विधवा पुन र्विवाह, समाज कल्याण विभाग से सड़क दुर्घटना क्लेम, पिछड़ा वर्ग से शादी अनुदान स्कॉलरशिप के लिए कार्य करती हैं |श्रम विभाग,अल्पसंख्यक विभाग, आईसीडीएस ऐसे कई विभाग जिनकी योजनाओं का प्रचार प्रसार इनकी टीम के द्वारा किया गया हैं | मिशन शक्ति अभियान के तहत एक तरफ सरकार समाज को नई दिशा, नई सोच देने में लगा हैं, वही मिशन शक्ति अभियान के तहत “उमा साहू ” ने अपने क्षेत्र में बालिकाओं को कंप्यूटर, सिलाई, कढ़ाई एवं शिक्षा का ज्ञान देकर आत्मनिर्भर बनाने में निरन्तर प्रयासरत् हैं | श्रमिक कार्ड बनवाना रोजगार के साथ आगे बढ़ाना हैं | लाचार महिलाओं को कानून द्वारा न्याय दिलवाना उनकी कार...

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को आज किया जाएगा सम्मानित

Image
  प्रयागराज: महामारी के दौर में घर से लेकर सरहद तक, विज्ञान से लेकर सुरक्षा तक हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपने धैर्य, साहस, ज्ञान व पराक्रम से अग्रिम मोर्चे पर सेवाएं दीं और अपनी नेतृत्व क्षमता का लोहा मनवाया। जनपद में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज 08 मार्च को सी.ए.वी. इण्टर कालेज के प्रांगण में जिला स्तरीय वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा व साहस के दम पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं व बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। जिला प्रबोशन अधिकारी पंकज मिश्रा ने बताया कि जनपद में अनंता मेगा इवेंट का बड़ा आयोजन किया जा रहा है। इसमें जनपद के 28 विभाग एक ही पायदान पर नजर आएंगे। इस कार्यक्रम में सम्मलित संबन्धित विभागों की महिला कर्मचारी व अन्य क्षेत्रों में उतृष्ट कार्य कर रही 100 सें ज्यादा महिलाओं व बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। महिलाओं के संघर्ष की कहानी समाज के लिए बनेगी प्रेरणा महिलाएं अपने हक के लिए जागरूक और सजग हैं। अपने सपनों की हर उड़ान को भरने के लिए निडरता के साथ आगे बढ़ रही हैं। लेकिन बहुत सी महिलाएं आज भी शारीरिक, मानसिक...

आधुनिक युग की महिलाएं सशक्त व आत्मनिर्भर : सुषमा श्रीवास्तव

Image
   प्रयागराज:  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मानवाधिकार एसोसिएशन ने रविवार को मोती लाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय (काल्विन) के सभागार में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि अर्चना त्रिपाठी (वित्त एवं लेखाधिकारी उच्चतर शिक्षा चयन आयोग प्रयागराज), कॉल्विन हॉस्पिटल की प्रमुख अधीक्षक डॉ० सुषमा श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि डॉ० किरण मलिक सीएमएस तेज बहादुर सप्रू (बेली) हॉस्पिटल, प्रोफसर आभा सिंह सीएमपी डिग्री कॉलेज, डॉ० पुष्पा पाल निर्देशक एमजीएम हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के मण्डल प्रभारी महेन्द्र नाथ सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० ईशान्या राज नैदानिक मनोवैज्ञानिक व हसन नकवी अल्पसंख्यक विदेश प्रकोष्ट ने किया। कार्यक्रम में स्वास्थ विभाग, नगर निगम, पुलिस विभाग सहित कई अन्य विभागों से करीब 65 महिलाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। सुषमा श्रीवास्तव ने कहा कि पुरूष व महिला एक-दूसरे के पूरक होते हैं। अगर दोनों एक साथ समाज कल्याण का कार्य करेंगे तो उनका सम्मान हमेशा ...

:मूरतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा वृहद मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर

Image
कौशाम्बी :जनपद में लगातार मानसिक विकारो की जागरूकता हेतु कार्यक्रम किये जा रहे हैं इसी क्रमबद्ध में राष्ट्रीय जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम कौशाम्बी में डॉ एस.के. झा, एसीएमओ एवं नोडल ऑफिसर, एनसीडी सेल, के नेतृत्व में वृहद मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार हेतु शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया | गावं के अंतिम छोर तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचे तथा लक्षित व्यक्ति को लाभ मिलने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन ब्लाक स्तर पर किया गया | डॉ मनोचिकित्सक परामर्शदाता, डॉ जयनाथ बी.पी ने एक दिवसीय शिविर में आए लोगो को सरकार की योजनाओं के अंतर्गत दिए जा रहे सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया ब्लाक के लोगों को आसानी से उपचार उपलब्ध हो और मानसिक दिव्यांग लोगों को इसका लाभ मिल सके| उन्होंने शिविर में आए रोगियों के परिवार के सदस्यों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया तथा विभिन्न मानसिक परेशानियों एवं उनके प्रकार के बारे में लोगों को जानकारियां प्रदान की एवं जिला अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने बत...

मॉडल गाँव बनाएंगे – घर-घर खुशहाली लाएंगे

Image
  प्रयागराज :   गाँव :में बदलाव की बयार के साथ ही हर किसी के जीवन में खुशहाली लाने के लिए मॉडल गाँव बनाने की अनूठी पहल पर गंभीरता से विचार चल रहा है । इसके पीछे सोच यह है कि अगर देश को विकसित और खुशहाल बनाना है तो सबसे पहले अपने गाँवों का चतुर्दिक विकास करना होगा क्योंकि सही मायने में भारत गाँवों में ही बसता है । इसी सोच को साकार करने और इसे सही मायने में धरातल पर उतारने में आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सहयोग से पूरी एक टीम दिन-रात काम कर रही है । इस नवप्रयोग के प्रेरक (मेंटर) आईएएस अधिकारी हीरा लाल ने भी एक खाका तैयार करने में जुटे हैं जो कि गाँव के लोगों को तरक्की की राह दिखा सके। उत्पादक संगठन (एफपीओ) बनाने पर पूरा जोर हीरा लाल का कहना है कि बांदा के जिलाधिकारी के कार्यकाल के दौरान वह मॉडल गाँव बनाने की पहल कर चुके हैं, जिसके सकारात्मक परिणामों से उत्साहित होकर उस नवप्रयोग को अब पूरे प्रदेश में लागू करने को कुछ संगठन और अधिकारी आगे आये हैं । इस पहल के तहत सर्वप्रथम गाँव घोषणा पत्र (विलेज मेनिफेस्टो) के माध्यम से लोगों को इस सोच के बारे में अवगत कराना है, जिसके जरिये गाँव में विका...

प्रयागराज के जिला महिला चिकित्सालय को एन्क्वास अवार्ड मिलना तय

Image
  प्रयागराज:  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वर्ष 2020-2021 के लिए नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड(एन्क्वास) कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला महिला चिकित्सालय का वर्चुअल माध्यम से असेसमेंट किया गया। इसके लिए भारत सरकार की ओर से मध्य प्रदेश के डॉ. अरुण त्रिपाठी और एम्स दिल्ली से डॉ. अमित कुमार अस्सिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव प्रोफेसर, नामित किये गए थें। तीन स्तरों पर मानक निर्धारित ए.सी.एम.ओ. व क्वालिटी एश्योरेंस के नोडल डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि एन्क्वास कार्यक्रम के तहत वर्ष 2020-2021 के लिए जिला महिला चिकित्सालय का वर्चुअल माध्यम से असेसमेंट पूरा कर लिया गया है। यह असेसमेंट 22 से 24 फरवरी तक चला।एन्क्वास सर्टिफिकेट के लिए चिकित्सालयों को राष्ट्रीय स्तर के मानकों को अपने केन्द्र पर स्थापित करना पड़ता है। एन्क्वास अवार्ड के लिए विभिन्न स्वास्थ्य चिकित्सालयों के लिए तीन स्तरों पर मानक निर्धारित हैं। कोई स्वास्थ्य केंद्र जब पहले स्तर के मानकों को कम से कम 70 प्रतिशत तक प्राप्त कर लेता है तभी उसे दूसरे स्तर पर जांचा जाता है। अपने चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओ और मानकों को स्...

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए दी गई तकनीकी जानकारी

Image
  प्रयागरा ज : जनपद में फाइलेरिया की जाँच के लिए दो सप्ताह तक नाइट ब्लड सर्वे कराया जान है। इसके लिए सभी सम्बंधित स्वास्थ्य केन्द्रों के कर्मचारियों को फाइलेरिया पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। सी.एम.ओ. डॉ. प्रभाकर राय के निर्देशा पर जिले में फाइलेरिया की रोक थाम के लिए 4 मार्च से लेकर 17 मार्च तक नाईट ब्लड सर्वे होना है। सर्वे के बेहतर परिणाम के लिए सम्बंधित केन्द्रों के कर्मचारियों को फाइलेरिया क्लीनिक, नगरीय मलेरिया इकाई, प्रयागराज में मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया। प्रविधिज्ञों को अलग से प्रशिक्षित किया जा रहा जिला मलेरिया अधिकारी के.पी. द्विवेदी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनूपुर, प्रतापपुर, माण्डा, बहरिया, चाका एवं कोटवा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खरकोनी एवं तेलियरगंज के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों में नाईट ब्लड सर्वे होना है। इसमें फाइलेरिया की जाँच के लिए 4 सेन्टीनल एवं 4 रैन्डम साइट्स चिन्हित की गई हैं। सर्वे टीम में लैब टेक्नीशियन, आशा, ए.एन.एम., एच.ई.ओ. के साथ ही बी.पी.एम. एवं बीसी.पी.एम. भी रहेंगी। प्रस्तावित आई.डी.ए. कार्यक्रम के अन्तर्गत चयनित सभी सी.ए...

अल्ट्रासाउंड रजिस्ट्रेशन प्रति न दिखाने पर सेंटर हुआ सील

Image
  प्रयागराज : जिले में पी.सी.पी.एन.डी.टी. अधिनियम 1994 के अंतर्गत केन्द्रों का अभियान चला कर निरीक्षण किया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को एक निजी हास्पिटल के अल्ट्रासाउंड सेंटर को नियम का पालन न करने पर सील कर दिया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए .के. तिवारी के अनुसार जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के निर्देश के अनुपालन में पी.सी.पी.एन.डी.टी. (पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक) अधिनियम 1994 के अन्तर्गत जनपद प्रयागराज में संचालित अनुवांशिक परामर्श केन्द्र / जेनेटिक प्रयोगशाला / अल्ट्रासाउण्ड क्लीनिक / जेनेटिक क्लीनिक / इमेजिंग केन्द्रों का अभियान चलाकर निरीक्षण किया जा रहा है । यह अभियान 25 फरवरी से 07 मार्च तक चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दो मार्च को अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय संत कुमार एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी ने संयुक्त रूप से धूमनगंज एवं सिविल लाइंस में संचालित अल्ट्रासाउण्ट सेण्टर का निरीक्षण किया। जिन केन्द्रों का निरिक्षण किया गया उनमें मुण्डेरा क्षेत्र के बृजरानी मेमोरियल हॉस्पिटल, दीक्षित अल्ट्रासाउण्ड सेण्टर, जी.एस. चन्दौल हास...

आज से प्रारंभ “विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान”

Image
  कौशाम्बी : जिले में सोमवार को संचारी रोग नियंत्रण माह व दस्तक अभियान का शुभारंभ करते हुये डीएम अमित कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी पी.एन चतुर्वेदी ने एक रैली को झंडी दिखाई। जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 31 मार्च तक चलेगा।| जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि स्वस्थ्य समाज के लिए साफ़ सफाई, रहन सहन, शुद्ध खान-पान का होना बहुत आवश्यक हैं अपने आस पास सफाई रखे तो कई तरह की बीमारियाँ दूर हो जाती हैं | अभियान के तहत लोगों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया जायेगा उसमे जन सहयोग भी आवश्यक हैं | कार्यक्रम नोडल डॉ. अजय पटेल ने बताया कि 80% बीमारी को अपने सही रहन सहन, खान पान औए साफ़ सफाई को अपना कर भी दूर किया जा सकता हैं | अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जा कर लोगों को संचारी रोगों एवं उनसे बचाव की जानकारी देंगी |साथ ही यह जानकारी देंगी की घर और घर के आस पास सफाई रखने से संचारी रोगों से बचाव संभव हैं | आशा एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता घर घर जा जाकर लोंगो को स्वच्छता के बारे में जागरूक करेंगी और साफ़ सफाई की महत्वता बतायेंगी | विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान क...

संचारी रोग नियत्रंण अभियान का शुभारंभ

Image
  प्रयागराज: जनपद में सोमवार को विशेष संचारी रोग नियत्रंण अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 31 मार्च तक चलेगा। अभियान का शुभारंभ अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में केशरी देवी पटेल ने किया। पूरे माह चलने वाले कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर राय ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद केशरी देवी पटेल ने कहा- मच्छर जनित बीमारियों पर नियंत्रण पाने के लिए सरकारी विभागों के साथ-साथ जनता में सजगता की बहुत जरूरत है। लोगों द्वारा अपने घरों से निकलने वाले कूड़े का उचित निस्तारण न कर नालियों में फेंकना संचारी रोगों को बढ़ाने में सहायक होता हैI कार्यक्रम का संचालन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.के. मिश्रा ने कियाI एस०एम०ओ० डब्ल्यू०एच०ओ० डॉ. आलोक ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी और बताया कि बदलते मौसम में सजगता बरत कर मच्छर जनित बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। संयुक्त निदेशक डॉ. आशू पाण्डेय ने अभियान के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के उत्तरदायित्वों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान फ्रन्ट लाइन वर्कर्स (आशा एवं ...