दिवंगत पुलिस कर्मचारियों के आश्रितों को नहीं मिली नियुक्ति, लखनऊ में शुरू हुआ प्रदर्शन
शहीद व दिवंगत पुलिस कर्मचारियों के आश्रितों ने किया लखनऊ में किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन। जानिए सेवाकाल में दिवंगत पुलिस कर्मचारियों के आश्रितों ने नियुक्ति को लेकर सरकार के सामने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से साझा की अपनी राय। प्रेस विज्ञप्ति उ०प्र० पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की सूचना/विज्ञप्ति संख्या: पीआरपीबी – एक-1-मृ० आ०( 17)/2019 दि० -अक्टूबर 11, 2019 मृतक आश्रित (नयी नियमावली से आच्छादित) 456 अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित कर मात्र 29 पद पर भर्ती प्रचलित कर दी गयी । और जब पुलिस ...